Indian Railway: अब त्योहारों पर घर जाने की टेंशन छोड़ो, बिहार को 4 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2426760

Indian Railway: अब त्योहारों पर घर जाने की टेंशन छोड़ो, बिहार को 4 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

Indian Railway Special Train: बिहार को एक साथ 4 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा मिला है. इन ट्रेनों की मदद से फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भीड़ को थोड़ी सहूलियत हो सकती है और टिकट के लिए परेशान लोगों को अच्छी यात्रा का आनंद भी मिल सकता है. 

बिहार को 4 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

Indian Railway: फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने पुरजोर तैयारी की है. दशहरा, दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान होने लगा है. इस सीजन में लोग बड़े पैमाने पर अपने घर जाते हैं और त्योहारों में भाग लेते हैं. इस दौरान ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ होती है. लोगों को टिकट मिलना तक मुश्किल हो जाता है. जून और जुलाई महीने से ही रुटीन की ट्रेनों में सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं. ऐसे में जो लोग टिकट से चूक गए हैं, उनके लिए स्पेशल ट्रेनों और बसों का ही सहारा है. ऐसे सीजन में रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाए जाते हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. 

READ ALSO: कृपया ध्यान दें! 21 सितंबर से 30 नवंबर तक आपको मिलेगी स्पेशल ट्रेन, देख लीजिए रूट

स्पेशल ट्रेनों की सबसे ज्यादा सौगात बिहार को मिलती है, क्योंकि देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां बिहार के लोग रोजगार की तलाश में न जाते हों. इसलिए हर राज्य से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस बार रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, उनमें दिल्ली से दरभंगा, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, सियालदह से गोरखपुर और कटिहार से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे की ओर से कहा गया है कि आगामी त्योहारों में ट्रेनों भीड़ को देखते हुए रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है.

दिल्ली से दरभंगा वाया नरकटियागंज

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 04068/04067 की. यह स्पेशल ट्रेन (04068) 25, 29, अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर 2024 को दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड से होते हुए दरभंगा तक जाएगी. इस ट्रेन के दरभंगा पहुंचने का समय शाम को 4:30 बजे तय किया गया है. 

READ ALSO: Indian Railway: वेटिंग टिकट पर GNWL, PQWL, RQWL... लिखा होने का क्या है मतलब, जानें इन में कौन होता है सबसे पहले कंफर्म

वापसी में यह ट्रेन (04067) 26, 30 अक्टूबर, 2, 6, 9, 13 और 16 नवंबर, 2024 को दरभंगा से शाम को 6 बजे प्रस्थान करेगी. यह स्पेशल ट्रेन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए शाम को 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

दरभंगा से दिल्ली के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में 16 डिब्बे स्लीपर, जनरल के 2, एसी सेकेंड और थर्ड का एक तो एसएलआर के 2 डिब्बे सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर वाया बगहा

बिहार के लिए एक और स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी. 05283 नंबर वाली यह स्पेशल ट्रेन 7 से 21 सितंबर, 2024 तक रोजाना मुजफ्फरपुर से सुबह 6:30 रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती,गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर बाद 1:40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचगी.

READ ALSO: Good News: इस दिन दौड़ेगी देवघर से बनारस वंदे भारत, 7 घंटे में होंगे बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन

वापसी में 05284 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन 8 से 22 सितंबर तक रोजाना आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 7 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बगहा, हरिनगर, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर होते हुए अगले दिन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय शाम को 4:50 बजे है. ट्रेन में एसएलआर के 2, जनरल के 8, स्लीपर के 7 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.

सियालदह से गोरखपुर वाया पाटलिपुत्र 

स्पेशल ट्रेन संख्या 03131 सियालदह से गोरखपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है, जो बिहार से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 5,7,12, 14,19, 21, 26,28 अक्टूबर और 2,4,9,11,16,18,23,25 और 30 नवंबर, 2024 को शाम को 6:25 बजे सियालदह से रवाना होगी. यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान, देवरिया सदर होते हुए सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 

वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 6,8,13,15,20,22,27,29 अक्टूबर और 3,5,10,12,17,19,24,26 नवंबर और 1 दिसंबर, 2024 को गोरखपुर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन देवरिया सदर, सीवान, छपरा, पा​टलिपुत्र, पटना, ​बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए सुबह 6:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 16, एसएलआर के 2 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे. 

READ ALSO: Bihar Airport: बिहार में अब होंगे 15 एयरपोर्ट, इन शहरों से भी उड़ेंगे प्लेन

अमृतसर से कटिहार वाया रक्सौल 

गाड़ी संख्या 05736 कटिहार अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 27 नवंबर, 2024 तक हर बुधवार को कटिहार से रात को 9 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अंबाला कैंट, रामजपुरा, ढंडारीकलां जालंधर सिटी, व्यास होते हुए तीसरे दिन रात को 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 

वापसी में 05735 स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर, 2024 तक हर शुक्रवार को अमृतसर से दोपहर बाद 1:25 बजे रवाना होगी. उसके बाद यह ट्रेन व्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, ललितग्राम, फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया होते हुए तीसरे दिन रात को 11:45 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी थर्ड के 3, एसएलआर के 1, स्लीपर के 5, जनरल के 5 सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news