Trending Photos
पटना: INDW vs AUSW Playing XI: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज यानी 23 फरवरी (गुरुवार) को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाने वाला है. बता दें कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी.
टीम इंडिया का विश्व कप में सफर
आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर अब तक शानदार रहा है. भारत ने अब तक खेले 4 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की थी. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट, दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारत को हार का हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम ने चौथे मैच में आयरलैंड को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
अजेय रहा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम विमेंस टी20 विश्व कप 2023 में अब तक अजेय रही. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम बिना कोई मैच हारे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में भारत को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी.
सेमीफाइनल दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिस पैरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन