IPS Transfer in Bihar: बिहार नीतीश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IPS Transfer In Bihar) कर दिया है. इसके साथ-साथ बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है.
Trending Photos
पटना: IPS Transfer in Bihar: बिहार नीतीश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IPS Transfer In Bihar) कर दिया है. इसके साथ-साथ बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसकी जानकारी गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के एसपी रहे दयाशंकर की जगह अब आमिर जावेद को नया एसपी बनाया गया है.
आईपीएस अधिकारियों का तबादला
आईपीएस अधिकारी एमआर नायक मगध के आईजी बनाए गए
अनुपम बनी गृह विभाग के विशेष सचिव
गणेश कुमार बने वायरलेस पुलिस निरीक्षक
पुलिस आधुनिकीकरण को अतिरिक्त प्रभार मिला
विकास वैभव बने एडिशनल डीजे गृह रक्षा वाहिनी
विनय कुमार बने पुलिस हेड क्वार्टर IG
एसटीएफ को अतिरिक्त प्रभार मिला
निलेश कुमार को BMP 5 कमांडेंट का चार्ज
इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
आईएएस समीर सौरभ बने मोतिहारी के डीडीसी
कुमार अनुराग बने भागलपुर डीडीसी
सौरव सुमन यादव बने कटिहार डीडीसी
नवीन कुमार बने मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त
विक्रम दिरकर बने भोजपुर डीडीसी
दीपक कुमार मिश्रा बने नवादा डीडीसी
श्रेष्ठ अनुपम बने मोतिहारी सदर एसडीपीओ
प्रदीप सिंह बने दानापुर एसडीओ
चंद्रमा अत्री बने रोहतास एसडीओ
अनुपमा सिंह बने बगहा एसडीओ
श्रीकांत कुंडलीकर खांडेकर बने पटना सदर एसडीओ
अभिषेक पलासिया बने बिहार शरीफ SDO
5 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर
संजय कुमार नंबर दो बने बीएमपी 14 के डीएसपी
रामपुकार सिंह बने पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी
रविंद्र भारती बने ट्रैफिक पटना डीएसपी
संजय कुमार पांडेय बने अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी
गौतम शरण ओमनी बने पटना डीएसपी
वहीं बता दें कि इनके अलावा गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दयाशंकर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
(इनपुट-नवजीत कुमार)
यह भी पढ़ें- बिहार: IPS आदित्य कुमार-दयाशंकर पर गिरी गाज, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश