क्या I.N.D.I.A गठबंधन से नाराज है CM नीतीश कुमार? ललन सिंह ने बताई सच्चाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2020997

क्या I.N.D.I.A गठबंधन से नाराज है CM नीतीश कुमार? ललन सिंह ने बताई सच्चाई

'इंडिया' गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किसी भी तरह की नाराजगी से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इनकार किया है.

 (फाइल फोटो)

पटना: 'इंडिया' गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किसी भी तरह की नाराजगी से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इनकार किया है. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  साफ किया कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है. दिल्ली में  जदयू के सांसद नीतीश कुमार से मिले भी हैं. नीतीश कुमार के सांसदों से मिलने के बाद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल गुस्सा नहीं हैं. वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बताकर मीटिंग से निकले थे. मीटिंग में ही ये तय हो गया था कि मीडिया से दो-तीन लोग ही बात करेंगे.

ललन सिंह ने आगे कहा कि बैठक में तय हुआ है कि सीट शेयरिंग अगले 15-20 दिन में तय हो जाएगी और गठबंधन की सारी पार्टियां हर राज्य में साझा रैली करेगी. बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आई थी. कहा गया था कि नाराजगी के कारण ही वे प्रेस वार्ता के पहले निकल गए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया गठबंधन की बैठक में ये माना जा रहा था कि जल्द ही गठबंधन के संयोजक पद का ऐलान किया था, लेकिन मीटिंग में इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. इस दौरान कहा गया था कि को-ऑर्डिनेशन कमिटी ही बैठक के आयोजन से जुड़ा कामकाज देखेगी. वहीं, भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर खरगे जैसे दलित नेता प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश के लिए ये बहुत बेहतर होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद PM पद को लेकर फैसला किया जा सकता है. 

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news