Jharkhand News:धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार, सर्राफा बाजार में उमड़ रही भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1953015

Jharkhand News:धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार, सर्राफा बाजार में उमड़ रही भीड़

दीपावली आते ही बाजार में रौनक दिखने लगती है. घरों के सजावाट के समान से लेकर दीपावली के दिन बनाए गए छोटे घरौंदे में चीनी की बनी छोटी-छोटी हाथी घोड़े की बनी मिठाइयां की भी बिक्री जोरदार होने लगती है. देवघर मार्केट में भी दीपावली की रौनक देखी जा रही है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: दीपावली आते ही बाजार में रौनक दिखने लगती है. घरों के सजावाट के समान से लेकर दीपावली के दिन बनाए गए छोटे घरौंदे में चीनी की बनी छोटी-छोटी हाथी घोड़े की बनी मिठाइयां की भी बिक्री जोरदार होने लगती है. देवघर मार्केट में भी दीपावली की रौनक देखी जा रही है. एक ओर जहां घरोंदे के लिए हाथी घोड़े की मिठाइयां की भी बिक्री जोरदार होने लगती है.

 

देवघर मार्केट में भी दीपावली की रौनक देखी जा रही है. एक और जहां घरों के सजावट की सामान बिक रही है तो दूसरी ओर चीनी की बनी छोटी-छोटी हाथी घोड़े की मिठाइयां बिक रही है इसके साथ ही लावा बरभुजा की भी बिक्री हो रही है. कहा जाता है कि दीपावली के दिन घर पर रंगोली बनाकर और छोटे घरौंदे में मिट्टी के बने बर्तन में लावा और मिठाइयां रखने से उस घर में विशेष कृपा माता लक्ष्मी की होती है. यही वजह है कि लोग इन चीजों की खरीदारी आज भी जमकर करते हैं वही इस बार मार्केट में दुकानदार को उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी.

धनबाद में भी दिखी भीड़

कोलांचल धनबाद में धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों में नए वस्तुएं खरीदने की उमंग है.  महिलाएं सोने चांदी से बने आभूषण धनतेरस के दिन खरीदने के लिए उत्साहित रहती है जिसको लेकर धनबाद के विभिन्न बाजारों में धनतेरास पर खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदार तरह-तरह के ऑफर देकर ग्राहकों को अपने और खींचने का काम कर रही है हीरापुर बैंक मोड़ झरिया केंदुआ बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर सोने चांदी के गहने महिलाएं खूब पसंद कर रही है.

Trending news