Jyotish Ratna Upay: पेड़ों की जड़ें भी दिलाएंगी अशांत ग्रहों से छुटकारा, जानिए क्या है उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1363358

Jyotish Ratna Upay: पेड़ों की जड़ें भी दिलाएंगी अशांत ग्रहों से छुटकारा, जानिए क्या है उपाय

Jyotish Ratna Upay: असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं. इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं. 

Jyotish Ratna Upay: पेड़ों की जड़ें भी दिलाएंगी अशांत ग्रहों से छुटकारा, जानिए क्या है उपाय

पटनाः Jyotish Ratna Upay: ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन में ग्रहों-नक्षत्रों का बहुत असर पड़ता है. इसी आधार पर हमारी कुंडली भी बनती है. कुंडली के 12 घरों में ग्रहों की अच्छी:बुरी स्थिति ही हमारे जीवन की अच्छी:बुरी स्थिति होती है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का भाग्योदय नहीं हो पाता है. अशुभ फल देने वाले ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं.  ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्रह का रत्न पहनना भी एक उपाय है. 

रत्न की जगह पहन सकते हैं जड़
असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं. इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं. ज्योतिष के अनुसार रत्नों से प्राप्त होने वाला शुभ प्रभाव अलग:अलग ग्रहों से संबंधित पेड़ों की जड़ों को धारण करने से भी प्राप्त किया जा सकता है. सभी ग्रहों का अलग:अलग पेड़ों से सीधा संबंध होता है. अतः इन पेड़ों की जड़ों को धारण करने से अशुभ ग्रहों के प्रभाव कम हो जाते हैं. धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं. 

सूर्य ग्रह के लिए : यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है.  माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए.  इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं. 

चंद्र ग्रह के लिए : चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें. 

मंगल ग्रह के लिए : मंगल ग्रह को शुभ बनाने 7के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें. 
 
बुध ग्रह के लिए : बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. .  यहां बताई जा रही जड़ें किसी भी पूजन सामग्री या ज्योतिष संबंधी सामग्रियों की दुकान से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं.

गुरु ग्रह के लिए : गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पीले धागे में गुरुवार को धारण करें. 

शुक्र ग्रह के लिए : गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं. 

शनि ग्रह के लिए : शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए. 

राहु ग्रह के लिए : कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो राहु को शुभ बनाने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए. 

केतु ग्रह के लिए : केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें.

यह भी पढ़े- Benefits of Rock Salt: बड़े काम का है सेंधा नमक, कई बीमारियों का है आसान इलाज

Trending news