शराबबंदी वाले राज्य में शराब की खेप, जीआरपी ने भारी मात्रा में किया Liquor बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1349034

शराबबंदी वाले राज्य में शराब की खेप, जीआरपी ने भारी मात्रा में किया Liquor बरामद

छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के पूर्वी छोर पर चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर लावारिस हालत में रखा गया 150 लीटर शराब रखा गया था. जिसे जीआरपी कचहरी के टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. 

शराबबंदी वाले राज्य में शराब की खेप,  जीआरपी ने भारी मात्रा में किया Liquor बरामद

छपरा : बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू है. पुलिस और प्रशासन अपनी जी तोड़ मेहनत से राज्य में हो रही शराब की अवैध आवक को रोकने के प्रयास में लगी है. पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद भी बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नहीं रूक रहा है. वहीं राज्य भर से लगातार देसी और विदेशी शराब की खेप पकड़ी जा रही है. मतलब पुलिस के तमाम बंदोबस्त को धता-बताकर शराब माफिया तस्करी करने का कोई ना कोई जुगाड़ ढूंढ ही ले रहे हैं. 

चेकिंग के दौरान लावारिस पड़ी मिली शराब की बोतलें
बता दें कि छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के पूर्वी छोर पर चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर लावारिस हालत में रखा गया 150 लीटर शराब रखा गया था. जिसे जीआरपी कचहरी के टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. 

प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर रखी हुई थी शराब 
जीआरपी जब संदिग्ध समान को देखकर उसकी जांच करने लगी तो भारी मात्रा में बंटी और बबली नाम से शराब बरामद किया गया. छपरा कचहरी जीआरपी प्रभारी अजय कुमार मिंज ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिदिन चित्र प्लेटफॉर्म परिसर पर सर्च अभियान चलाया जाता है. इसी दौरान आज प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के पूर्वी छोर पर संदिग्ध अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में शराब छुपा कर रखा गया था. 

उन्होंने बता कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसे ट्रेनों के माध्यम से कारोबारी किसी अन्य जगह पर ले जाने के लिए छुपाकर प्रतीक्षा कर रहे थे. जो कि हमारी टीम के द्वारा सर्च अभियान में बरामद किया गया. वहां पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा भी पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी उसे अपना होना स्वीकार नहीं किया. जिसकी वजह से कारोबारी गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन हमारी टीम की सूझबूझ के कारण उनके मंसूबे पर पानी फिर गया और भारी मात्रा में शराब जीआरपी टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया. 

ये भी पढ़ें- आभूषण व्यवसायी से लूट का माल खपाने का नायाब तरीका, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Trending news