Bihar Jharkhand Live News: आनंद मोहन की रिहाई का विरोध, मृतक डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी बोलीं- दुख हुआ, सरकार पुनर्विचार करे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1669890

Bihar Jharkhand Live News: आनंद मोहन की रिहाई का विरोध, मृतक डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी बोलीं- दुख हुआ, सरकार पुनर्विचार करे

Bihar Jharkhand Live News: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन आज 27 अप्रैल को जेल से रिहा हो जाएंगे. वह अभी तक डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. आइये जानते हैं बिहार और झारखंड की आज की बड़ी खबरें:

Bihar Jharkhand Live News: आनंद मोहन की रिहाई का विरोध, मृतक डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी बोलीं- दुख हुआ, सरकार पुनर्विचार करे
LIVE Blog

पटना/रांचीः Bihar Jharkhand Live News: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन आज 27 अप्रैल को जेल से रिहा हो जाएंगे. वह अभी तक डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आनंद मोहन की रिहाई पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. वहीं बिहार में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कल यानी 28 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अप्रैल को तापमान में होगी गिरावट. तो आइये जानते हैं बिहार और झारखंड की आज की बड़ी खबरें:

 

27 April 2023
12:59 PM

Bihar News:

पासवान ने सरकार को बताया दलित विरोधी 
वहीं चिराग पासवान ने आनंद मोहन की रिहाई के फैसले को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक फायदों के लिए कानून का दुरुपयोग करते रहे हैं, वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अपने हिसाब से कानून को बदल रहे हैं जिसका उदाहरण है आनंद मोहन की रिहाई है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए चिराग कहा कि वे जब किसी को फंसाना चाहते हैं, तो नया कानून बना देते हैं और जब किसी को बचाना चाहें तो कानून में संशोधन कर देते हैं. 

 

11:04 AM

Bihar News:

जानिए आपके शहर में आज कैसे बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

बिहार में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर

बांका में पेट्रोल 108.00 रुपये और डीजल 94.73 रुपये प्रति लीटर

भोजपुर में पेट्रोल 107.92 रुपये और डीजल 94.67 रुपये प्रति लीटर

गोपालगंज में पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर

जमुई में पेट्रोल 108.21 रुपये और डीजल 94.93 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

नवादा में पेट्रोल 108.35 रुपये और डीजल 95.07 रुपये प्रति लीटर

सहरसा में पेट्रोल 108.07 रुपये और डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर

10:46 AM

Bihar News:

'आनंद मोहन का जेल से छूटना हमारे लिए दुखद'
वहीं जी कृष्णैया की बेटी ने आनंद मोहन की रिहाई पर बयान देते हुए कहा कि उनका जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है. सरकार को एक बार फिर इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. बेटी ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इस फैसले पर दोबारा विचार करें. इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है. यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.'

 

10:46 AM

Bihar News:

'आनंद मोहन को वापस जेल भेजने की अपील'
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहूंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनंद मोहन को वापस जेल भेजने की अपील करती हूं. आनंद मोहन की रिहाई पर जनता विरोध कर रही है और इसके बावजूद आनंद मोहन की रिहाई कर दी गई. कानून के तरीके से ही वह जेल में गए थे तो फिर कानून के तरीके से कैसे बाहर हो गए? पॉलिटिकल इश्यू के कारण उन्हें बाहर किया गया है. वहीं उमा देवी ने आगे कहा कि अगर चुनाव में ये खड़े होते हैं तो जनता ऐसे व्यक्ति को कभी वोट न दें. आनंद मोहन की रिहाई से अधिकारियों का मनोबल टूटेगा और ऐसे में किसी भी अधिकारी का काम करने में मन नहीं लगेगा.'

09:26 AM

Bihar News:

नवादा ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा
Bihar Crime News: बिहार के नवादा में सोमवार (24 अप्रैल) को हुए विस्फोट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नवादा पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीष राहुल ने बुधवार (26 अप्रैल) को एक प्रेस वार्ता आयोजित करके इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोंदापुर स्थित मकान में धमाका होने की घटना कोई बम बिस्फोट की नहीं है.

08:47 AM

Bihar News:

आनंद मोहन जेल से रिहा
बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा हो गए हैं. आज 27 अप्रैल को गुरुवार की सुबह उन्हें 16 साल बाद जेल से रिहा कर दिए गए है. बता दें कि इससे पहले आनंद मोहन बेटे की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आए थे और बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर कर दिया था.

08:47 AM

Bihar News:

आनंद मोहन जेल से रिहा
बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा हो गए हैं. आज 27 अप्रैल को गुरुवार की सुबह उन्हें 16 साल बाद जेल से रिहा कर दिए गए है. बता दें कि इससे पहले आनंद मोहन बेटे की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आए थे और बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर कर दिया था.

07:59 AM

Bihar News:

राज्य में 3522 सीटों पर होगा उप चुनाव
Panchayat by Election:
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि पूरे राज्य में 3522 सीटों पर उप चुनाव (Bihar Panchayat by Election)होना है, आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए सभी जगह के लिए तारीख निर्धारित कर दिया है. ये उप चुनाव कई जिला पार्षद, मुखिया, वार्ड पार्षद, पंच-सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के हत्या और किसी अन्य कारण से कई सदस्यों की सदस्यता रद्द होने के बाद हो रहा है.

07:40 AM

Bihar News:

आनंद मोहन आज जेल से होंगे रिहा
Anand Mohan Release:
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन आज यानी गुरुवार (27 अप्रैल) को जेल से रिहा हो जाएंगे. वह अभी तक डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आनंद मोहन की रिहाई पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. 

 

Trending news