Bihar Jharkhand Live News: जदयू के जिलाध्यक्ष रहे और पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता का गुरुवार (27 अप्रैल) की देर रात निधन हो गया. नेता सोनेलाल मेहता लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गई.
Trending Photos
पटना/रांचीः Bihar Jharkhand Live News: जदयू के जिलाध्यक्ष रहे और पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता का गुरुवार (27 अप्रैल) की देर रात निधन हो गया. नेता सोनेलाल मेहता लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गई. वहीं दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद 9 महीने बाद शुक्रवार को पटना लौट रहे है. इसी के साथ अब कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का आगमन पटना के गांधा मैदान में नहीं बल्कि नौबतपुर में होगा. वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 मई से 17 मई तक दरबार लगाएंगे. तो आइये जानते हैं बिहार और झारखंड की आज की बड़ी खबरें: