Bihar STET Result 2023 LIVE: किसी भी दिन आ सकता है कि एसटीईटी का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे परिणाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1888748

Bihar STET Result 2023 LIVE: किसी भी दिन आ सकता है कि एसटीईटी का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे परिणाम

Bihar BSEB STET Result 2023 Date: एसटीईटी की परीक्षा 4 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें 3.5 लाख लोग रजिस्टर्ड हुए थे. 

कभी भी आ सकता है एसटीईटी का रिजल्ट
LIVE Blog

Bihar BSEB STET Result 2023 kab aayega, bsebstet.com : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सेकेंडरी टीचर ए​लिजिबिलिटी टेस्ट यानी एसटीईटी का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकती है. bsebstet.in पर एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. अपने रोल नंबर और जन्मतिथि से लॉगइन कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 4 से 15 सितंबर तक एसटीईटी का आयोजन किया गया था, जिसमें 3.5 लाख अ​भ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उम्मीद है कि कुछ दिनों में ही बिहार एसटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

27 September 2023
16:49 PM

Bihar Stet Result

बिहार एसटीईटी रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर घोषित किया जायेगा. जिसके बाद आप अपना स्कोर कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

16:08 PM

Bihar Stet Result 2023

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से 4 सितंबर से 15 सितंबर तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का आयोजन किया गया था.

23:35 PM

Bihar STET 2023

रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार एसटीईटी रिजल्ट इस महिने के अंत तक कभी भी जारी किये जाने की संभावना है.

22:59 PM

Bihar STET Result 2023

बीएसईबी की ओर से उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग डेट्स में आंसर की जारी की जा चुकी हैं. सभी विषयों की आंसर की जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित हो सकती है.

 

22:29 PM

बिहार एसटीईटी पासिंग मार्क कटऑफ प्रतिशत:

सामान्य - 50%

पिछड़ा वर्ग - 45.5 %

अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 %

एससी, एसटी - 40 %

दिव्यांग - 40%

महिला - 40%

19:09 PM

18 सितंबर को आना था रिजल्ट 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से पहले जानकारी दी गई थी कि 18 सितंबर को ही रिजल्ट आ सकता है, लेकिन आंसर की जारी होने में देरी के चलते ऐसा नहीं हो सका. अब इस महीने के अंत तक रिजल्ट आने की पूरी संभावना है. हालांकि बोर्ड की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

19:03 PM

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.in पर जाएं
  • फिर होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें 
  • उसके बाद आप BSEB STET Result 2023 पर क्लिक करें 
  • फिर मांगी गई जानकारी आप वहां दर्ज करें 
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो कर रहा होगा
  • आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 
  • और आगे के लिए आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. 
18:51 PM

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एसटीईटी का रिजल्ट आनलाइन जारी करने वाली है. एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.in पर परिणाम जारी किए जाएंगे. इस साइट पर आप मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

18:49 PM

इसी महीने आ सकता है रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग डेट में आंसर की जारी कर चुकी है. अब रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक एसटीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. 

18:41 PM

STET पासिंग मार्क परसेंटेज इस प्रकार है 

  • सामान्य 50 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग 45.5 प्रतिशत 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5 प्रतिशत 
  • एससी एसटी 40 प्रतिशत 
  • दिव्यांग 40 प्रतिशत 
  • महिला 40 प्रतिशत

 

Trending news