BSEB 12th result 2024 LIVE: जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in करें चेक
Advertisement

BSEB 12th result 2024 LIVE: जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, biharboardonline.bihar.gov.in करें चेक

Bihar Board Intermediate Result 2024 LIVE Update:बिहार इंटरमीडिएट के छात्र इस समय अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि BSEB जल्द ही रिजल्ट (12th Result 2024 ) घोषित कर सकते हैं. हर बार की तरह छात्र इस बार ही बिहार 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही देख सकेंगे.

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

Patna: BSEB 12th result 2024 LIVE: बिहार के छात्र इस समय इंटरमीडिएट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के ये परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इस समय टॉपर्स वेरिफिकेशन कर रही हैं. इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता हैं. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. BSEB रिजल्ट जारी करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेस में टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत, छात्रों की संख्या, लिंग-वाइज रिजल्ट, स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट एग्जाम कि जानकारी साझा करेगा. ऐसे में 12वीं रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमारा लाइव ब्लॉग देख सकते हैं.

23 March 2024
13:44 PM

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड में टॉप 5 पॉजिशन में 24 विद्यार्थी
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी हो गया है. साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं. इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं.

 

13:39 PM

Bihar Board 12th Result 2024: पोर्टल पर कर लें चेक

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

 

13:38 PM

Bihar Board Result: एसएमएस से ऐसे करें रिजल्ट चेक 
एसएसएस से रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एसएमएस एप्लीकेशन पर जाना होगा. 
वहां एक संदेश टाइप करना होगा. 
टाइप करें- BIHAR12 <स्पेस>रोल-नंबर
इसके बाद इस मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें.
अब बोर्ड बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 का रिजल्ट आपको आपके फोन पर भेज दिया जाएगा. 

 

12:28 PM

Bihar Board Result: ऐसे चेक कर पाएंगे स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट 

स्टूडेंट्स को परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं. 
इसके बाद होम पेज पर बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें. 
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. वहां आपसे आपका रोल नंबर, रोल कोड मांगा जाएगा. 
ये सब भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. 
अब बिहार 12वीं का आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
अब आप अपनी मार्कशीट चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं.
ओरिजनल मार्कशीट आप अपने स्कूल से ला सकते हैं.  

 

11:59 AM

Bihar Board 12th Result 2024 Live Update: 12वीं में पास होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
आज दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. इंटर क्वालीफाइंग मार्क्स, छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालीफाइंग अंक हैं, प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. अगर किसी छात्र के 33 प्रतिशत अंक नहीं आते है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा.   

 

11:20 AM

Bihar Board 12th Result 2024: बीते 5 सालों में इस दिन जारी हुआ ता 12वीं की रिजल्ट
वर्ष 2023- 21 मार्च
वर्ष 2022- 16 मार्च
वर्ष 2021- 26 मार्च
वर्ष 2020- 24 मार्च
वर्ष 2019- 30 मार्च

11:00 AM

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में साइंस स्ट्रीम में टॉपर-

आयुषी नंदन (98.4%)
हिमांशु कुमार, शुभम चौरसिया (94.4%)
अदिति कुमारी (94.2%)
रमा भारती (93.8%)
पियूष कुमार, अभिषेक राज, तनु कुमारी (93.6%)
रुचिका राज (93.2%)

10:35 AM

Bihar Board 12th Result 2024: इतने छात्रों ने लिया है हिस्सा 

इस साल कुल 13,04,352 छात्र इंटरमीडिएट एग्जाम में में शामिल हुए हैं, इसमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के हैं. ये एग्जाम 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ है.

10:24 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: बीते साल ये रहा था पास पर्सेंटेज
आज बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. बात अगर बीते साल की करें तो बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2023 का पासिंग पर्सेंटेज ओवरऑल 83.70 फीसदी रहा था. वहीं बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में पास प्रतिशत 82.74 फीसदी था. जबकि बिहार इंटर कॉमर्स रिजल्ट का पास पर्सेंटेज 93.35 फीसदी था. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 83.93 रहा था.

10:03 AM

Bihar Board12th Result 2024 Live: टॉपर का किया जाएगा सम्मान

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पुरस्कारों की एक श्रृंखला से सम्मानित करने की योजना बनाई गई है.

09:57 AM

Bihar Board 12th Result 2024 Live Update: 12वीं में पास होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
आज दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. इंटर क्वालीफाइंग मार्क्स, छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालीफाइंग अंक हैं, प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. अगर किसी छात्र के 33 प्रतिशत अंक नहीं आते है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा.   

 

09:33 AM

BSEB 12th Result: रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स करा सकते है पुस्तिका की रीचेकिंग
बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है. आज 1.30 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेंकिंग भी करा सकते है. इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा. वहीं जो स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा.   

 

09:32 AM

​Bihar Board 12th Result 2024: खत्म हुआ इंतजार, आज जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा और छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है. बिहार बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर सकता है.

09:32 AM

​Bihar Board 12th Result 2024: खत्म हुआ इंतजार, आज जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार बस कुछ ही दिनों खत्म हो जाएगा और छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया है. बिहार बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर सकता है.

08:21 AM

Bihar Board 12th Result 2024: फरवरी में ही जारी कर गई थी आंसर की

बिहार बोर्ड ने BSEB कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी, 2024 तक पेन-पेपर मोड में हुई थी. फरवरी के महीने आंसर की भी जारी कर दी गई थी. 

07:36 AM

Bihar Board 12th Result 2024 Date: आज आएगा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज 23 मार्च को दोपहर 01:30 बजे घोषित किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष  श्री आनन्द किशोर द्वारा कल दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।

16:46 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: इस साल 13 लाख परीक्षार्थियों का होगा किस्मत का फैसला 
साल 2024 में एक फरवरी से 12 फरवरी तक बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की थी. इस बार एग्जाम में 13,04,352 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र थे. इसी तरह पिछले साल वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

 

16:45 PM

Bihar Board 12th result: इसी हफ्ते आएगा रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड मार्च के पहले सप्ताह में 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. अब सिर्फ आधिकारिक पुष्टि की देरी है. संभावना है कि जल्द ही बोर्ड परिणाम की तिथि की घोषणा करेगा.

14:35 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: री-चेकिंग का मिलेगा मौका
हिसाब लगाएं कि आपको किस विषय में कितने मार्क्स की उम्मीद है। बिहार बोर्ड इंटर आंसर-की से अनुमान लगाने में आपको मदद मिलेगी। याद करें कि आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था। रिजल्ट में अगर उम्मीद से नंबर बहुत कम आते हैं तो आप री-चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें कि विभिन्न विषयों में आपके कितने नंबर आ सकते हैं।

14:23 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

बिहार के इंटरमीडिएट के छात्र अपना रिजल्‍ट बिहार बिहार विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर देख पाएंगे.

13:44 PM

Bihar Board 12th result 2024 live: प्रेसवार्ता के जरिए जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संयुक्त रूप से घोषित कर सकते हैं. पटना में बिहार बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम का ऐलान किया जाएगा. हर साल प्रेस वार्ता के जरिए बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है. 

 

13:26 PM

Bihar Board 12th Inter Result: 2023 में लड़कियों ने मारी थी बाजी
बता दें कि बीते साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.70 प्रतिशत था. जिसमें लड़कियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था.  

 

12:46 PM

Bihar Board 12th Inter Result: इन चार वेबसाइट पर देख पाएंगे आप रिजल्ट 
- results.biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in

12:38 PM

Bihar Board 12th Result 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को दिया जाएगा स्कोरकार्ड

इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को स्कोरकार्ड दिया जाएगा. स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, विषयवार अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत, परिणाम की स्थिति, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या शामिल होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी.

12:37 PM

Bihar Board 12th Inter Result 2024: आज जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड आज किसी भी समय कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है. 

12:10 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: इस साल 13 लाख परीक्षार्थियों का होगा किस्मत का फैसला 
साल 2024 में एक फरवरी से 12 फरवरी तक बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की थी. इस बार एग्जाम में 13,04,352 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र थे. इसी तरह पिछले साल वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

 

10:55 AM

BSEB Bihar Class 12 Result Updates: रिजल्ट घोषित करने में बिहार नंबर-1
बिहार बोर्ड बीते कई सालों का रिकॉर्ड तो इस बार नहीं तोड़ पाया. लेकिन, फिर भी अनुमान है कि अन्य राज्यों के मुकाबले देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का परिणाम बिहार बोर्ड ही घोषित करेगा. बोर्ड 8वीं बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम करेगा.

23:36 PM

Bihar Board Class 12 Result 2024: एसएमएस से चेक करें नतीजे

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को  बोर्ड की तरफ से जारी किये गए नंबर्स पर एसएमएस भेजना होगा.

22:04 PM

Bihar 12th Result 2024: रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नामों की घोषणा

बिहार बोर्ड की ओर से टॉपर्स के इंटरव्यू और उनका वेरिफिकेशन लगभग पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी.

21:20 PM

BSEB Bihar Class 12 Result 2024: रिजल्ट घोषित करने में बिहार नंबर-1

बिहार बोर्ड पिछले साल का रिकॉर्ड तो इस बार नहीं तोड़ पाया लेकिन फिर भी अनुमान है कि अन्य राज्यों के मुकाबले देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर बोर्ड 8वीं बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम करेगा.

21:20 PM

BSEB Bihar Class 12 Result 2024: रिजल्ट घोषित करने में बिहार नंबर-1

बिहार बोर्ड पिछले साल का रिकॉर्ड तो इस बार नहीं तोड़ पाया लेकिन फिर भी अनुमान है कि अन्य राज्यों के मुकाबले देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर बोर्ड 8वीं बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम करेगा.

19:41 PM

BSEB Inter Result 2024 Live:  इसी माह रिजल्ट संभव

रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 12 वीं रिजल्ट होली से पहले जारी किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

18:01 PM

Bihar Board Class 12 Result 2024 Live: जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12 वीं रिजल्ट के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिसूचना में रिजल्ट के जारी होने का समय एवं तारीख के बारे में घोषणा कर दी जाएगी.

17:28 PM

Bihar Board 12th result 2024: मार्कशीट में गलती होने पर करें ये काम

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आपके मार्कशीट में किसी प्रकार का एरर है तो आपको सबसे पहले स्कूल में सम्पर्क करके इसे सही करवाने का प्रोसीजर फॉलो करना होगा. इसके बाद इसमें आप संशोधन करवा सकते हैं.

16:21 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: स्क्रूटिनी के लिए रिजल्ट के बाद आवेदन

बिहार बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को उनकी कॉपियों की स्क्रूटिनी कराने का अवसर दिया जाएगा.इसके लिए रिज्लट जारी होने के 2-3 दिन के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

15:46 PM

BSEB Inter Exam 2024 Result Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे परिणाम

बिहार राज्य के 13 लाख से अधिक इंटर परीक्षार्थियों के परीक्षाफल की घोषणा के लिए BSEB द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

14:36 PM

Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: साइंस स्ट्रीम ने इन छात्रों ने किया था टॉप 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में साइंस स्ट्रीम में टॉपर-
आयुषी नंदन (98.4%)
हिमांशु कुमार, शुभम चौरसिया (94.4%)
अदिति कुमारी (94.2%)
रमा भारती (93.8%)
पियूष कुमार, अभिषेक राज, तनु कुमारी (93.6%)
रुचिका राज (93.2%)

13:37 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्र रिजल्ट जारी होने के अपना रिजल्ट इन वेबसाइट पर परिणाम चेक कर पाएंगे. 
- results.biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in

 

12:59 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: 13 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का होगा फैसला 

इस साल एक फरवरी से 12 फरवरी तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस बार एग्जाम में 13,04,352 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र थे. इसी तरह पिछले साल वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 

12:58 PM

Bihar Board 12th Result 2024 Live: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

बिहार के इंटरमीडिएट के छात्र अपना रिजल्‍ट बिहार बिहार विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर देख पाएंगे. 

Trending news