बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन! CM Nitish जल्द लेंगे बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar905747

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन! CM Nitish जल्द लेंगे बड़ा फैसला

Bihar Lockdown News: क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप सीएम नीतीश कुमार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की सिफारिश करेगा. 

बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन! (प्रतीकात्मक त्सवीर)

Patna: बिहार में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके अब बढ़ने के आसार हैं. दरअसल, लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई है. इसके सकारात्मक असर से राज्य सरकार उत्साहित है. इसी क्रम में सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है.

बता दें कि लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी पाई जा रही है. नए केस कम मिल रहे हैं. जबकि टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप सीएम नीतीश कुमार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की सिफारिश करेगा. जिसके बाद सीएम इस पर अपना निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के हर घर में Corona जांच के लिए जाएगी RT PCR वैन, CM नीतीश ने वाहन को दिखाई हरी झंडी 

गौरतलब हो कि बिहार में पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक किया गया था. बिहार स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लॉकडाउन के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. 

वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो यह 26 मई से 5 जून तक हो सकता है. हालांकि, इस पर आधिकारिक फैसला आना अभी बाकी है.

Trending news