Lok Sabha Elections 2024: गिरिराज सिंह ने ओवैसी के जुम्मे को लेकर किया प्रहार, कहा- जिन्न को डिब्बे में बंद करने का हमें मालूम है मंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2219340

Lok Sabha Elections 2024: गिरिराज सिंह ने ओवैसी के जुम्मे को लेकर किया प्रहार, कहा- जिन्न को डिब्बे में बंद करने का हमें मालूम है मंत्र

Lok Sabha Elections 2024: गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से ओवैसी ने भाजपा पर कटाक्ष किया है, वो जो भी शैतान छोड़ेंगे उस सारे शैतान को डब्बे में बंद कर देंगे. साथ ही कहा कि शुक्रवार को संतोषी मां का दिन है संतोषी मां का मुंह देखकर जायेंगे तो सारे शैतान का नाश हो जायेगा.

Lok Sabha Elections 2024: गिरिराज सिंह ने ओवैसी के जुम्मे को लेकर किया प्रहार, कहा- जिन्न को डिब्बे में बंद करने का हमें मालूम है मंत्र

किशनगंज: बेलवा हाई स्कूल ग्राउंड में एक चुनावी सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 26 अप्रैल को चुनाव होना है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन है और ये दिन मुसलमानों के लिए मुबारक दिन होता है. इस दिन को ना तो शैतान की कामयाबी होगी और ना ही शैतानी ताकतों की कामयाबी होगी. कामयाबी AIMIM और आपकी होगी. इसलिए जुम्मे की नमाज से पहले और नमाज पढ़कर वोट डालने जाएं. ओवैसी के इस बयान के बाद बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर कर प्रहार करते हुए कहा है कि ओवैसी को शायद पता नहीं है कि वह खुद जिन्ना का जिन्न लेकर शैतान जिसको बता रहें है उस शैतान को डब्बे में बंद करने का मंत्र भी हम जानते हैं. सारे शैतान को बंद कर उनके जिम्मे छोड़ दूंगा. एक शैतान दूसरे को ही शैतान कहता है.

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से ओवैसी ने भाजपा पर कटाक्ष किया है, वो जो भी शैतान छोड़ेंगे उस सारे शैतान को डब्बे में बंद कर देंगे. साथ ही कहा कि शुक्रवार को संतोषी मां का दिन है संतोषी मां का मुंह देखकर जायेंगे तो सारे शैतान का नाश हो जायेगा. वही उन्होंने ओवैसी के एक अन्य बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगे का समर्थन नहीं करती है. सनातन का इतिहास रहा है कि वो कभी दंगे में कभी भरोसा नहीं करती है जो दंगे में भरोसा करते हैं वहीं इस तरह की बात कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी कभी मुसलमान से नफरत नहीं करती है. नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का काम करते हैं. नरेंद्र मोदी ने अगर गरीबों को आवास दिया तो हिंदुओं को भी दिया और मुसलमानों को भी दिया. ये कुछ लोग है जो नफरत फैलाने का काम करते है.

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में इलेक्ट्रॉल बॉन्ड की खूब चर्चा हुई. लालू यादव ने भी इसकी खूब चर्चा की, लेकिन गांव की एक कहावत है कि चोरी और सीनाजोरी भी. लालू यादव को इलेक्टोरल बॉन्ड मिला तो शराब माफियाओं से मिला है. लालू जी वही व्यक्ति है जो शराबबंदी को लेकर हुमन चैन में खड़े होते हैं और इलेक्ट्रॉल बॉन्ड भी लेते है. शराब की कंपनियों से यही लालू यादव का असली चेहरा है.

इनपुट- जितेंद्र चौधरी

ये भी पढ़िए-  Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथ लेकर जमकर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

 

Trending news