LPG Price Hike: नए साल पर महंगा हुआ एलपीजी, कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इतने रुपये की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1510072

LPG Price Hike: नए साल पर महंगा हुआ एलपीजी, कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इतने रुपये की बढ़ोतरी

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2023 को देश भर के एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. कमर्शियल सिलेंडर के दामों में रविवार से  गैस वितरण कंपनियों ने 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. पूरे देश में इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा हो गया है.

LPG Price Hike: नए साल पर महंगा हुआ एलपीजी, कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इतने रुपये की बढ़ोतरी

पटना:LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2023 को देश भर के एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. कमर्शियल सिलेंडर के दामों में रविवार से  गैस वितरण कंपनियों ने 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. पूरे देश में इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा हो गया है. हालांकि, इस बीच राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और कीमत पहले के जैसी ही बनी हुई है.

25 रुपये की बढ़ोतरी

कमर्शियल सिलेंडर दामृ में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है. बता दें कि सरकार की ओर से इससे पहले 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम नवंबर में 115.50 रुपये घटाए गए थे.

घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में सरकार की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर कीमतों में आखिरी बार परिवर्तन 6 जुलाई,2022 को किया गया था. उस समय 50 रुपये का इजाफा कीमतों में किया गया था. फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और पटना में1151 रुपये में बिक रहा है.

पिछले साल सिलेंडर चार बार हुआ महंगा

घरेलू सिलेंडर के दाम में सरकार ने 2022 में चार बार बढ़ोतरी की थी और कीमतों में कुल 153.50 रुपये का इजाफा किया गया था. सबसे पहले 22 मार्च को 50 रुपये, 7 मई में 50 रुपये, 19 मई 3.5 रुपये और फिर जुलाई 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें- New Year 2023 Resolution: नए साल पर अपने पार्टनर से करें ये वादा, हमेशा बरकरार रहेगा प्यार

Trending news