Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
Advertisement

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे महादेव

Mahashivratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है. इस दिन को महादेव और देवी पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी शिवभक्त व्रत करते है. 

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे महादेव

पटनाः Mahashivratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है. इस दिन को महादेव और देवी पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी शिवभक्त व्रत करते है. इसके साथ ही शिव जी पार्वती जी की पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्यौहार 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. वहीं महाशिवरात्रि आने से पहले ही हम आपको बताने जा रहे है कि शिवरात्रि के दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, वरना भोलेनाथ जी नाराज हो जाते है.  

भूलकर भी न करें ये काम
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को यदि प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहने. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.

- महाशिवरात्रि के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. सुबह जल्दी उठकर स्नान और पूजा पाठ के बाद खान पान करना चाहिए.
 
- महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को केतकी के फूल अर्पित नहीं करने चाहिए, मान्यता अनुसार इनको भोलेनाथ ने शापित किया था.

-  इस दिन भक्तजनों को शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए. इससे दुर्भाग्य आता है और धन हानि होने की भी समस्या होती है. 

- यदि आप अभिषेक कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि पात्र हमेशा सोना, चांदी या फिर कांसे का होना चाहिए.अभिषेक कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए.  

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 
महाशिवरात्रि प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त- सुबह 06:14 बजे से सुबह 09:25 बजे तक
महाशिवरात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का समय - सुबह 09:25 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक
महाशिवरात्रि तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त - दोपहर 12:36 बजे से 03:46 बजे तक
महाशिवरात्रि चौथा प्रहर पूजा मुहूर्त - दोपहर 03:46 बजे से शाम 06:57 बजे तक 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इन 5 चीजों का जरूर करें सम्मान, होता है देवी लक्ष्मी का वास, घर में नहीं होगी पैसों की कमी

Trending news