बिहार विश्वविद्यालय ने साल 2023 में कुल 7 नए कॉलेजों को पीजी की पढ़ाई कराने की अनुमति दी है. इसके अलावा बात करें तो लंगट सिंह कॉलेज और आरबीबीएम के अलावा पांच कॉलेज शामिल है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार विश्वविद्यालय ने MBA, BBA और MCA की परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे के अनुसार बता दें कि MBA के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर और इसके अलावा MCA के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 11 अप्रैल से होगी. इधर, आगामी परीक्षा को लेकर बिहार विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
इन कॉलेजों को मिली अनुमति
बिहार विश्वविद्यालय ने साल 2023 में कुल 7 नए कॉलेजों को पीजी की पढ़ाई कराने की अनुमति दी है. इसके अलावा बात करें तो लंगट सिंह कॉलेज और आरबीबीएम के अलावा पांच कॉलेज शामिल है. इन्हीं पांचों कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कराई जाएगी.
पीजी के लिए बढ़ेगी पांच सौ सीटें
इस साल बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से एलएस कॉलेज में भोजपुरी विषय में एमए की पढ़ाई के लिए स्वीकृति मिली है. अब आगे से इस विषय की सारी पढ़ाई भोजपुरी में होगी. अगर सीट बढ़ाने को लेकर बात करें तो इस वर्ष पीजी में तकरीबन पांच सौ सीटें बढ़ गई है.
इन विद्यार्थियों की मिली नई राह
जानकारी के लिए बता दें कि स्नातक और पीजी के डिस्टेंस परीक्षा के लिए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्ट में शपथ पत्र जारी कर दिया है. इसके अलावा बता दें कि अब 18 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा लेने की राह बहुत ही आसान हो जाएगी.