Today Weather Bihar: मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के 19 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अगले दो दिनों तक बादल गरजने और वज्रपात के आसार बने हुए है.
Trending Photos
Patna: बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है. राज्य के पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के एक या दो इलाकों में वज्रपात के साथ बादल गरजने और हल्की बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत राज्य के 19 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिसको लेकर सभी से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. इसके अलावा बुधवार के दिन भी राज्य में कुछ इसी प्रकार के हालात बने रहने की संभावना है.
राजधानी के तापमान में हुई बढ़ोतरी
सोमवार के दिन राज्य के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में 17.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पटना के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को राजधानी का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सीतामढ़ी के पुपरी में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा.
दो दिनों तक वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन भटिंडा, रोहतक, मध्यप्रदेश एवं दक्षिण उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र होते हुए चाईंबासा, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाडी की ओर से निकल रही है. जिसके कारण राज्य में अगले दो दिनों तक बादल गरजने और वज्रपात के आसार बने हुए है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें पटना समेत राज्य के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज. भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद समेत कई अन्य जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर वज्रपात के पूरे आसार बने हुए है. जिसको लेकर सभी से घरों में रहने की अपील की है.
कई इलाकों में बढ़ा तापमान
सोमवार के दिन कई इलाकों में बारिश हुई थी. जिसमें से हरनौत में 16.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. काको में 14.4 मिमी, तारापुर और ताजपुर में 13.8 मिमी, बेगूसराय में 12.4 मिमी, जहानाबाद में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. हालांकि बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट देखी गई. लेकिन कुछ इलाकों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़िये: पटना में आज से तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू, जानिये किन जगहों पर लागू रहेगी पाबंदी