प्रभाकर कुमार नाम के कैदी को सहरसा मंडल कारा से पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय सहरसा लगाया गया था. उस पर जिले के बनगांव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज था और इस मामले का वह प्राथमिक अभियुक्त था.
Trending Photos
पटना: बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका जीता जागता नमूना मंगलवार को सहरसा की कोर्ट परिसर में देखने को मिला. दिनदहाड़े एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. गोली लगते ही कैदी की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए कैदियों ने वारदात को अंजाम दिया और वे भागने में सफल भी रहे. हालांकि एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है. वारदात के चलते वकीलों और आसपास के लोगों में खौफ कायम हो गया है.
प्रभाकर कुमार नाम के कैदी को सहरसा मंडल कारा से पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय सहरसा लगाया गया था. उस पर जिले के बनगांव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज था और इस मामले का वह प्राथमिक अभियुक्त था. प्रभाकर कुमार को सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग पर चीना पुल के पास से पकड़ा गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसीजे वन के पास पेशी कराकर प्रभाकर कुमार को वापस ले जाया जा रहा था. प्रभाकर कुमार को सीढ़ियों से नीचे ले जाया जा रहा था कि पहले से वहां मौजूद तीन बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. बदमाशों ने प्रभाकर कुमार को निशाना बनाते हुए गोली चलाई और प्रभाकर को चार से पांच गोली लग गई. इससे कैदी प्रभाकर की मौके पर ही मौत हो गई.
दिनदहाड़े हुई इस जघन्य वारदात को लेकर सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह का कहना है कि कैदी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था और इसी दौरान बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया और कैदी की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से एक हथियार और पांच गोलियां बरामद की गई हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच की जा रही है.