Who is Sargam Koushal?: भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. ये खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने अपने नाम किया है. लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में सरगम कौशल ने 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है.
Trending Photos
पटना: Sargam Koushal, Mrs World 2022: भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. ये खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने अपने नाम किया है. लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में सरगम कौशल ने 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है. उनकी इस जीत के साथ ही भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है. भारतीयों के लिए 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब जीतना एक गर्व की बात है.
‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ बनीं सरगम कौशल
सरगम कौशल ने अपने जीवन के इस सबसे खूबसूरत पल की झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में ‘मिसेज वर्ल्ड’ का नाम जब अनाउंस होता है, तो सरगम कौशल अपना नाम सुनकर शॉक रह जाती हैं. खिताब लेते वक्त उनके आंखों में आंसू साफ देखा जा सकता है. सरगम ने इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ, हमारे पास 21 साल बाद ताज वापस आया है!” सरगम कौशल ने इस दौरान ब्लश पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. इसके साथ ही अपने लुक को एक्ट्रेस ने डायमंड इयररिंग्स से पूरा किया था. ग्लॉसी न्यूड मेकअप में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
कौन है सरगम कौशल?
बता दें कि ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. इंगलिश लिटरेचर में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी उन्होंने काम किया है. एक्ट्रेस ने बाद में टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था. भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से उन्होंने शादी की है. बता दें कि भारत में लंबे इंतजार के बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब आया है. डॉ अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने 21 साल पहले 2001 में इसका ताज अपने सिर सजाया था. इस साल ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की वो जज के रूप में नजर आईं थीं.