National Savate Championship: रोहित कुमार प्रजापति को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. पिछले तीन सालों से बिहार लगातार बेस्ट फाइटर का खिताब जीत रहा हैं इस बार भी यह रिकॉर्ड कायम है.
Trending Photos
National Savate Championship: 01 से 03 अक्टूबर तक चंडीगढ़ मे चल रही नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप में बिहार 7 गोल्ड,1 सिल्वर व 1 ब्रांज जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा. इसके साथ ही इंडिया बेस्ट डिसीप्लीन टीम अवार्ड, इंडिया बेस्ट फाइटर अवार्ड व प्लेयर्स ऑफ द् टूर्नामेंट अवार्ड तीनो के तीनों नेशनल अवार्ड बिहार के नाम किया.
राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह और सचिव परमजीत कौर के द्वारा बिहार के सचिव सह मुख्य कोच शिहान, राहुल श्रीवास्तव को इंडिया बेस्ट डिसिप्लिन टीम का खिताब दिया गया. नासिर फिरोज को बेस्ट फाइटर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया. रोहित कुमार प्रजापति को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. पिछले तीन सालों से बिहार लगातार बेस्ट फाइटर का खिताब जीत रहा हैं इस बार भी यह रिकॉर्ड कायम है.
पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
1. श्रृष्टि भारद्वाज, गोल्ड मेडल
2. अनुष्का अभिषेक, गोल्ड मेडल
3. उपासना आनंद, गोल्ड मेडल
4. नासिर फिरोज, गोल्ड मेडल
5. रोहित कुमार प्रजापति, गोल्ड मेडल
6. हिमांशु राज, गोल्ड मेडल
7. तेजस राज, गोल्ड मेडल
8. सन्नी श्रीवास्तव, सिल्वर मेडल
9. सन्नी कुमार, ब्रांज मेडल
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग के दौरान लगने लगे भूकंप के झटके तो तुरंत करें ये काम
सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच के लिए परफेक्ट वास्तु कंस्ट्रक्शन कंपनी के संस्थापक ई० सादान खान के द्वारा घोषणा किया गया. खिलाड़ियों को मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत की व्यवस्था की जाएगी.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार