Nitish-Lalu Meet with Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से नीतीश-लालू की मुलाकात खत्म, क्या हुई गुफ्तगू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1367339

Nitish-Lalu Meet with Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से नीतीश-लालू की मुलाकात खत्म, क्या हुई गुफ्तगू

Nitish-Lalu Meet with Sonia Gandhi: रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दोनों नेताओं की मुलाकात शाम सात बजे खत्म हो गई. ये महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात आधे घंटे से भी कम समय की रही है. इसमें क्या बात हुई अभी सामने नहीं आया है,

Nitish-Lalu Meet with Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से नीतीश-लालू की मुलाकात खत्म, क्या हुई गुफ्तगू

पटना/नई दिल्लीः Nitish-Lalu Meet with Sonia Gandhi: आखिरकार सीएम नीतीश की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हो गई. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi से मुलाकात करने सीएम नीतीश कुंमार और लालू प्रसाद यादव (राजद सुप्रीमो) उनके आवास पर पहुंचे. इस मुलाकात को 2024 पर पड़ने वाले सीधे असर के तौर पर देखा जा रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव और महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर भी इस मुलाकात का असर पड़ेगा. राजनीति के जानकार बताते हैं कि अगर कांग्रेस नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में स्वीकार कर लेती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार सीधे रूप से टक्कर देने के लिए तैयार हो जाएंगे. इससे पहले भी एक बार सीएम नीतीश दिल्ली दौरा कर चुके थे, लेकिन तब सोनिया गांधी उनसे नहीं मिल पाई थीं. हलांकि तब राहुल गांधी जरूर मिले थे. 

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दोनों नेताओं की मुलाकात शाम सात बजे खत्म हो गई. ये महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात आधे घंटे से भी कम समय की रही है. इसमें क्या बात हुई अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे भविष्य में होने वाले आम चुनाव, प्रत्याशी और नीतीश जो मेन फ्रंट बनाने में जुटे हैं, उसका चेहरा तय करने में अहम माना जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद जवाब देंगी सोनिया
Nitish Kumar और Lalu Yadav कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. मुलाकात के बात नीतीश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत हुई. ये सबको पता है कि हम सभी विपक्ष के दल एक साथ एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं. देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. इस सब पक्षों पर बातों हुई है. मगर अभी कांग्रेस में अभी खुद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके बाद ही, सोनिया गांधी कुछ कहेंगी. प्रेसवार्ता में लालू यादव ने कहा कि हम दोनों साथ में मिले हैं. भाजपा को हटाना है और देश को बचाना है इसके लिए सब को साथ में इकट्ठा होना है. सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके अध्यक्ष के चुनाव के बाद वे हम सब से मिलकर एक साथ बात करेंगे.

यह भी पढ़िएः CM Nitish Kumar: मुझे जबरन सीएम बनाया, हरियाणा में क्या बोले नीतीश कुमार, 5 पॉइंट्स में जानिए खास बातें

 

Trending news