शिक्षा मंत्री को बोले नीतीश कुमार, क्लास नहीं लेनेवाले शिक्षकों की करिए छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1436571

शिक्षा मंत्री को बोले नीतीश कुमार, क्लास नहीं लेनेवाले शिक्षकों की करिए छुट्टी

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब ये बात कही तब शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत तमाम लोग बैठे हुए थे.

नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बहुत जरूरी है, समाज में सभी लोग शिक्षित हों. इसके महत्व को बापू और मौलाना अबुल कलाम आजाद ने समझा था. 2005 में सरकार बनी, जिसके बाद हमने हर क्षेत्र में काम करना शुरू किया. तब स्थिति क्या थी और अब क्या स्थिति है. शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर स्कूलों का निर्माण और छात्र छात्राएं कैसे स्कूल जाएं, इस सबकी चिंता की गई. 

क्लास नहीं लेनेवालों की छुट्टी करिए
नीतीश कुमार ने कहा कि आज स्थिति ये है कि स्कूलों में जितने छात्र हैं, उतनी लड़कियां भी पढ़ती हैं. शिक्षकों के कर्तव्य की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की हमने शिक्षा मंत्री से कह दिया है, जो शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं, उनकी छुट्टी करिए. जो शिक्षक पढ़ाते हैं, उनका वेतन बढ़ाईए.

सीएम ने जब ये बात कही तब शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत तमाम लोग बैठे हुए थे.

क्लास में पढ़ाई पर जोर
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से क्लास में पढ़ाने पर दिया और कहा कि आप लोग क्लास में जाकर पढ़ाईए. आमने-सामने पढ़ने और पढ़ाने से अलग फर्क पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऑनलाइन बहुत चल गया है. कोरोना में जब लॉकडाउन तक तब इसकी शुरुआत हुई थी और लगातार बढ़ता जा रहा है. हम जिसको देखते हैं, मोबाइल में व्यस्त रहता हैं, लेकिन हम लोगों ने क्लास में पढ़ाई की, उसमें ज्यादा अच्छा रहता है.

हम मोबाइल नहीं रखते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन शिक्षा की चर्चा की और मोबाइल के बढ़ रहे उपयोग पर बात की. उन्होंने कहा कि जिसको देखिए, सब मोबाइल में लगा रहता है. हम भी जब केंद्रीय मंत्री थे, तब मोबाइल रखते थे, लेकिन जब देखे कि सब मोबाइल में लगा रहता है, तो हमने मोबाइल रखना छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान

Trending news