Ank Jyotish: इस मूलांक में जन्मा व्यक्ति बन सकता है प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2401472

Ank Jyotish: इस मूलांक में जन्मा व्यक्ति बन सकता है प्रधानमंत्री

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष की मानें तो किसी भी इंसान का भाग्य उसके जन्म की तारीफ में छिपा होता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जन्मा व्यक्ति बड़ा लीडर बन सकता है.

मूलांक

पटना: किसी भी इंसान के जन्म की तारीख में उसका भाग्य छिपा होता है. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि किस मूलांक में जन्में लोगों को का राजनीति में करियर सफल बनता है और वो प्रधानमंत्री भी बन सका है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलांक की अगर बात करें तो उनका जन्म 17 सितंबर को हुआ है. इस लिहाज से उनका मूलांक 8 हो जाएगा. अंक ज्योतिष की मानें तो 8 मूलांक वाले लोग काफी गंभीर, मेहनती और अनुशासन प्रिय होते है. इस मूलांक का प्रतिनिधित्व शनि ग्रह करता है. इस मूलाक के लोगों में जन्म के समय से ही लीडरशिप वाले गुण होते हैं. जो आगे चलकर इन्हें लोकप्रिय लीडर बनाने में मदद करता है.

अंक ज्योतिष की मानें तो 8 मूलांक में जन्में लोग किसी के मन की बात को आसानी से जान लेते हैं. ये हर काम को बड़े ही आसानी से मैनेज और व्यवस्थित करना जानते हैं. इस मूलांक वाले लोगों को व्यक्तितव काफी पिरपक्क और गंभीर होता है. इनके अंदर किसी भी चीज को लेकर संयम और धैर्य का विशेष गुण होता है. 8 मूलांक वाले लोगों को काफी रहस्यमयी कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकी इनलोगों को समक्षना काफी मुश्किल होता है. इनके मन में कब क्या चल रहा होता है औऱ ये कब क्या कर बैठें इस बात की भनक किसी को नहीं लग पाता है.

ये भी पढ़ें- 'काला कानून बनाकर वक्फ बोर्ड को असीमित पावर दिया गया', बीजेपी विधायक ने खत्म करने की मांग

कहा जाता है कि 8 मूलांक वाले लोगों के दोस्त बहुत कम लोग होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि न ही वो किसी से जल्दी घुलते मिलते है और ना ही अपने राज किसी से शेयर करते हैं. इनकी पहचान भीड़ से काफी अलग होती है. 8 मूलांक वाले लोगों को जीवन सफलता थोड़ी देर से मिलती है  पर जब वो मिलती है को काफी लंबे समय तक कायम रहती है. वहीं 8 मूलांक होने के कारण  पीएम मोदी पर भी शनि के गुणों का प्रभाव दिखाई पड़ता . शनि का परिश्रम का कारक भी कहा गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news