Indian Railways: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मिलेगी ये सुविधा, जानिए रेलवे की योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1257992

Indian Railways: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मिलेगी ये सुविधा, जानिए रेलवे की योजना

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बीकानेर,दादर,बीकानेर, श्रीगंगानगर,बांद्रा,टर्मिनस, श्रीगंगानगर रेल सेवा में अस्थायी कोच लगाने का फैसला किया है.

Indian Railways: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मिलेगी ये सुविधा, जानिए रेलवे की योजना

पटनाः Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई योजना तैयार की है. इसी प्रक्रिया में रेलवे अब यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने जा रहा है. इस योजना के तहत आपका सफर और भी आरामदायक होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. ताकि यात्रियों को अपने सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

रेलवे के हर यात्रियों को मिलेगी सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बीकानेर,दादर,बीकानेर, श्रीगंगानगर,बांद्रा,टर्मिनस, श्रीगंगानगर रेल सेवा में अस्थायी कोच लगाने का फैसला किया है. इस सुविधा के आने से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के विशेष शहरों की यात्रा पहले की तुलना में अधिक आरामदायक और सुखद होगी.

यात्रियों के सफर को रेलवे बनाएगा खास
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अपनी कई योजना पर बदलाव कर रहा है. रेलवे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के सफर को खाना व आरामदायक बनाना है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो ट्रेनों के कोचों में 01 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी वृद्धि की जा रही है.

इन ट्रेन के कोच में हुई अस्थायी वृद्धि
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 14707 व 14708, बीकानेर से बीकानेर,दादर,बीकानेर में 01.07.22 से 31.07.22 तक और दादर से 16.07.22 से 01.08.22 तक 01 सेकंड स्लीपर क्लास कोच की अस्थायी वृद्धि की गई है. इसका मतलब अब इन ट्रेन में पहले से ज्यादा आसानी से टिकट मिल सकेंगे. इसके अलावा ट्रेन संख्या 14701 से 14702 में 01 सेकंड स्लीपर क्लास कोच, श्रीगंगानगर,बांद्रा टर्मिनस,श्रीगंगानगर ट्रेन सेवा 15.07.22 से 31.07.22 और बांद्रा टर्मिनस से 17.07.22 से 02.08.22 तक अस्थायी वृद्धि की जा रही है.

ये भी पढ़िए- world skills day:विश्व कौशल दिवस पर 15 जुलाई को निकलेगा 'कौशल जागरूकता रथ'

Trending news