बिहार में एक बार फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी बीच राज्य की राजधानी पटना में बिहार म्यूजियम के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से पांच लाख रुपए लूट लिया.
Trending Photos
Patna: बिहार में एक बार फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी बीच राज्य की राजधानी पटना में बिहार म्यूजियम के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से पांच लाख रुपए लूट लिया. इस घटना के बाद पूरे में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड बिहार म्यूजियम के पास खगौल निवासी संजय चौधरी बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे पैसे से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पीड़ित संजय चौधरी ने बताया कि उन्होंने जमीन की बकाया राशि देने के लिए बैंक से पांच लाख रुपए निकाले थे. जिसके बाद वो बेली रोड होते हुए खगौल जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर विपक्ष का सवाल, 'क्या मोदी कैबिनेट में शामिल हो रही है JDU?'
बता दें कि एक तरफ पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा पुलिस को हाईटेक बनाने में लगे हैं, लेकिन जिले में लगातार इस तरह की घटना हो रही है. राजधानी के सबसे पॉश इलाके में इस तरह घटना की वजह से लोगों में डर आ गया है. इसके अलावा वो पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.
(इनपुट:संजय कुमार)