Trains Cancelled: बिहार से हैदराबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद की 31 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2426220

Trains Cancelled: बिहार से हैदराबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद की 31 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled News: भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य के तहत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह मार्ग पर चौथी लाइन और नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) काम शुरू होने के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ECR) से चलने वाली या गुजरने वाली 31 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Trains Cancelled: अगर आप बिहार से दक्षिण भारत जाने का प्लान बना रहे हैं  तो रुकए जरा! ध्यान दीजिए, क्योंकि पटना से हैदराबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद जाने वाली 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड पर एनआई के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट- बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के हेतु प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द और रूट परिवर्तन और रि-शिड्यूलिंग किया गया है.

  1. गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस - 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को
  2. गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस - 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  3. गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस - 26 सितम्बर, 2024 को
  4. गाड़ी सं. 22354 एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस - 29 सितम्बर, 2024 को
  5. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  6. गाड़ी सं. 03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 22, 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को
  7. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को
  8. गाड़ी सं. 03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  9. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को
  10. गाड़ी सं. 03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को
  11. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 22, 23, 29, 30 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को
  12. गाड़ी सं. 03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08 अक्टूबर, 2024 को
  13. गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को
  14. गाड़ी सं. 03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को
  15. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को
  16. गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को
  17. गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल - 23 एवं 30 सितम्बर 2024 को
  18. गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरू स्पेशल - 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को
  19. गाड़ी सं. 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 23 एवं 30 सितम्बर 2024 को
  20. गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को
  21. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को
  22. गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  23. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को
  24. गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  25. गाड़ी सं. 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल - 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को
  26. गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 01 एवं 08 अक्टूबर, 2024 को
  27. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को
  28. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2024 को
  29. गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल - 23, 25, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को
  30. गाड़ी सं. 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल - 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को
  31. गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल - 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को
  32. परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
  33. गया से 22 सितंबर, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-मद्रास एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगड़ा-दुव्वाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जायेगी.
  34. सिकंदराबाद से 02 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटी-माजरी के रास्ते चलाई जायेगी.
  35. दानापुर से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
  36. दरभंगा से 01 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
  37. रक्सौल से 24 सितम्बर, 2024 को खुलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
  38. रि-शिड्यूलिंग
    रक्सौल से 06 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी.

Trending news