Petrol Diesel Price Today, 17 August: बिहार राजधानी में पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट? जानें कीमत घटी या बढ़ी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1828464

Petrol Diesel Price Today, 17 August: बिहार राजधानी में पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट? जानें कीमत घटी या बढ़ी

Petrol Diesel Price Today, 17 August: बिहारी की राजधानी पटना में आज (17 अगस्त, 2023) डीजल (Diesel Price Today) की कीमत रु. 94.21 प्रति लीटर है. पटना में डीजल (Diesel Price Today) की कीमत में आखिरी बार बदलाव 16 अगस्त 2023 को हुआ था और इसमें +0.17 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. 

पेट्रोल-डीजल का आज का रेट

Petrol Diesel Price Today, 17 August: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) आज के आधुनिक दौर में बहुत ही अहम स्थान रखता है. इसकी (Petrol Diesel Price Today) कीमत का असर हर आम और खास इंसान पर पड़ता है. लिहाजा, पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की रोजना तय हो रही कीमतों की जानकारी सभी को होनी चाहिए. इस ऑर्टिकल में हम जानेंगे कि बिहार में तेल (Petrol Diesel Price Today) की क्या कीमत है और एक दिन पहले क्या रेट था.

पटना में डीजल (Diesel Price Today) की कीमत क्या है जानिए

बिहारी की राजधानी पटना में आज (17 अगस्त, 2023) डीजल (Diesel Price Today) की कीमत रु. 94.21 प्रति लीटर है. पटना में डीजल (Diesel Price Today) की कीमत में आखिरी बार बदलाव 16 अगस्त 2023 को हुआ था और इसमें +0.17 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. अब बात करते हैं कि पिछले 10 दिनों में पटना में डीजल (Diesel Price Today) की कीमत में कितना बदलाव आया है. बीते 10 दिनों से डीजल (Diesel Price Today) में 94.04 रुपए से लेकर 94.86 रुपए के बीच उतार-चढ़ाव हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'अटल जी का नाम लेकर भाजपा को बांटने की कोशिश न करें मुख्यमंत्री'

बिहार की राजधानी में पेट्रोल (Petrol Price Today) के प्राइज को जानें 

वहीं, बात पेट्रोल की करें तो पटना में आज (17 अगस्त, 2023) पेट्रोल (Petrol Price Today) की कीमत 107.42 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल (Petrol Price Today) के दाम में आखिरी बार 16 अगस्त 2023 को बदलाव हुआ था और इसमें +0.18 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 10 दिनों में पटना में पेट्रोल (Petrol Price Today) की कीमत 107.24 रुपये से 108.12 रुपए के बीच उतार-चढ़ाव रही है. 

Trending news