Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2402335
photoDetails0hindi

Five Star Hotel: देश का ऐसा राज्य जहां नहीं है एक भी फाइव स्टार होटल!

Bihar Five Star Hotel: क्या आपने सोचा है या फिर सुना है कि भारत देश में एक ऐसा राज्य है, जहां एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है. बल्कि ये राज्य देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य भी है.

1/6

Bihar Five Star Hotel: आप किसी भी राज्य में घूमने जाते होंगे तो वहां रहने के लिए फाइव स्टार होटल देखते होंगे. आसानी से आपको मिल भी जाता होगा और हर प्रदेश में देखने को भी मिलते होंगे.

2/6

लेकिन क्या आपने सोचा है या फिर सुना है भारत देश में एक ऐसा राज्य है, जहां एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है. बल्कि ये राज्य देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य भी है, लेकिन फिर भी इस राज्य में फाइव स्टार होटल नहीं है. 

 

3/6

वहीं ऐसा दावा भी किया जाता है कि इस राज्य से ही देश में सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस निकलते है.  

 

4/6

दरअसल, इस राज्य का नाम बिहार है. इस राज्य को बड़े राज्यों में गिना जाता है. कहने को इस राज्य में कई ऐसी जगहें घूमने की जगह है. जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. 

 

5/6

हालांकि जरूरी नहीं हो कि राज्य में फाइव स्टार होटल हो, लेकिन फाइव स्टार होटल में कई सुविधाएं मिलती है. जिसके वजह से लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

 

6/6

फाइव स्टार होटल अपने गेस्ट को कैब की सुविधा भी देते है तो वहीं स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी मिलती है.