Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2095341
photoDetails0hindi

Patna Metro: देखिए पटना मेट्रो की अद्भुत तस्वीरें, जिसकी आप करेंगे सवारी

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी पूरी तरह से चल रही है. पटना में मेट्रो का निर्माण काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार, जनवरी 2027 में बिहार का पहला मेट्रो नेटवर्क पटना शहर को मिल जायेगा.

1/8

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी पूरी तरह से चल रही है.

2/8

पटना जंक्शन से पाटलीपुत्र बस टर्मिनल तक का दूसरा कॉरिडोर बन रहा है.

3/8

पटना मेट्रो में फेज-1 के तहत 2 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमणिचक तक जाएगा.

4/8

पटना मेट्रो के लिए में पहले फेज में कुल 26 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

5/8

टनल बनाने के लिए टीबीएम खुदाई हो रही, उसके पीछे से सीमेंट की गोलाई वाला स्ट्रक्चर जिसे अलग से कास्ट करते लोकेशन पर लाया गया है.

 

6/8

अधिकारियों के अनुसार, पटना मेट्रों का काम प्रगति पर है. 

7/8

मोइनुल हक़ स्टेडियम से टनल बोरिंग मशीन जमीन के अंदर पटना यूनिवर्सिटी की तरफ खुदाई हो रही है.

8/8

जनवरी 2027 में बिहार का पहला मेट्रो नेटवर्क पटना शहर को मिल जायेगा.