Bihar News : शराब तस्करों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध अड्डे पर छापेमारी कर 250 ड्रम किए बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1560808

Bihar News : शराब तस्करों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध अड्डे पर छापेमारी कर 250 ड्रम किए बरामद

पुलिस ने फुलवारी शरीफ में देसी शराब को धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और आबकारी टीम का किसी को खौफ नहीं है.

Bihar News : शराब तस्करों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध अड्डे पर छापेमारी कर 250 ड्रम किए बरामद

पटना : दानापुर के फुलवारी शरीफ में आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को अवैध अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब के 250 ड्रम बरामद किए है. हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गए है. पुलिस का कहना है कि तस्करों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

शराब के 250 ड्रम पुलिस ने किए बरामद
पुलिस के अनुसार बता दें कि पुलिस ने फुलवारी शरीफ में देसी शराब को धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और आबकारी टीम का किसी को खौफ नहीं है. तस्करों ने नाले में शराब को छिपाकर तस्करी का काम करते थे. टीम ने किस तरह से नाले के अंदर से अधिकारी विभाग की टीमें बड़े-बड़े जावा महुआ के ड्राम बरामद किया है. पुलिस इस मामके को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. 

कैसे तैयार करते है शराब 
बता दें पुलिस ने नाले के अंदर से 250 ड्राम बरामद किए है. ड्राम को शराब बनाने के लिए जावा महुआ सड़ाने के लिए इस्तेमाल करती है. अवैध धंधा करने वाले लोग नाले में ड्राम को छुपा कर रखते हैं ताकि जावा महुआ यहां अच्छी तरह से सड़ सके और इससे शराब चुलाया जा सके. जब महुआ अच्छी तरह सड़ जाता है तो उसको बाहर निकालकर शराब बनाने का काम करते है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने शराब बनाने वाले कई ड्राम जब्त किए गए हैं. ड्राम बरामद के बाद जावा महुआ को बर्बाद किया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस के भनक लगते ही सारे आरोपी फरार हो गए.

इनपुट-  इश्तियाक खान

ये भी पढ़िए-  शारीरिक संबंध बनाकर शादी से कर रहा था इंकार, पुलिस वाले बने बाराती और करा दी शादी

Trending news