President Bihar Visit: 3 दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1918977

President Bihar Visit: 3 दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ

President Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर यानी कल बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेगी. बिहार दौरे के क्रम में वे 18 अक्टूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेगी.

President Bihar Visit: 3 दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ

पटना: President Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर यानी कल बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेगी. बिहार दौरे के क्रम में वे 18 अक्टूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेगी. इसके अलावा उनके मोतिहारी और गया जाने का भी कार्यक्रम है.

राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन यानी 18 अक्टूबर को पटना पहुंचने के बाद बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी. इस दिन बापू सभागार में 2000 किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी.

18 अक्टूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में प्रदेश के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. इस भोजन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.

इसी दिन राष्ट्रपति पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. 19  को राष्ट्रपति मोतिहारी जाएंगी. जहां महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा ने भेजा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत को कानूनी नोटिस, जानें पूरा मामला

20 अक्टूबर को वे पटना से गया जाएंगी. जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इस दिन उनके महाबोधि मंदिर भी जाने की संभावना है. इसके बाद गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- Bihar BPSC TRE Result 2023: इंतजार खत्म! कुछ देर में जारी होगा शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक

यह भी पढ़ें- BPSC TRE Results 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, इस समय तक पता चल जाएगा आप सेलेक्ट हुए या नहीं

Trending news