Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए CM नीतीश को मिला न्योता, केसी त्यागी ने की पुष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2055234

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए CM नीतीश को मिला न्योता, केसी त्यागी ने की पुष्टि

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश को भी निमंत्रण भेजी भेजा गया है.

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए CM नीतीश को मिला न्योता, केसी त्यागी ने की पुष्टि

पटना: Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपले अंतिम चर में है. बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र की काफी चर्चा हो रही है. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार को इस मामले में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी (JDU) के अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को इस समारोह के लिए निमंत्रण मिला है और इस बारे में उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से देशभर में लोगों को निमंत्रण भेजने का काम चल रहा है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी ट्रस्ट ने निमंत्रण पत्र भेजा है. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि इस कार्यक्रम को लेकर भव्य बनाने की तैयारी है. इस ऐतिहासिक दिन पर देश के सभी मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा.

वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राम मंदिर उद्घाटन के न्योता को अस्वीकार कर दिया है. बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे. बीजेपी इस मुद्दे पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी कर रही है और कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है.

ये भी पढ़ें- हिट एंड रन कानून के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव

Trending news