धनबाद कोयलांचल रामनवमी में हुआ राममय, अखाड़ा स्थल में उमड़ी राम भक्तों की भीड़
Advertisement

धनबाद कोयलांचल रामनवमी में हुआ राममय, अखाड़ा स्थल में उमड़ी राम भक्तों की भीड़

Bihar News: भाजपा प्रत्याशी धर्मपत्नी को भगवा अंग वस्त्र व तलवार भेट कर सम्मानित किए. विधायक राज सिन्हा ने लाठी खेल में भी हाथ आजमाया. विधायक व भाजपा प्रत्याशी धर्मपत्नी ने राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए रामनवमी की बधाई दी. जय श्रीराम का जयकारा लगाए.

धनबाद कोयलांचल रामनवमी में हुआ राममय, अखाड़ा स्थल में उमड़ी राम भक्तों की भीड़

धनबाद: धनबाद कोयलांचल रामनवमी त्यौहार में राममय हो गया है. जिले में धूमधाम उत्साह के साथ रामनवमी मनाया जा रहा है. धनबाद कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में अखाड़ा समितियो द्वारा भव्य अखाड़ा का आयोजन किया गया है. पूरा शहर भगवा ध्वज से पट चुका है. हर तरह भगवान हनुमान श्रीराम का जयकारा लोग लगा रहे है.

हीरापुर हरिमन्दिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर समिति द्वारा भव्य अखाड़ा का आयोजन किया गया है. आयोजनकर्ता द्वारा बेहतरीन ढोल ताशा कलाकारों को बुलाया गया है. हरि मंदिर अखाड़ा स्थल में हजारो महिला पुरूष रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आयोजन स्थल धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी अतिथि के रूप में शामिल हुए. आयोजन समिति ने विधायक राज सिन्हा को भगवा पकड़ी पहनाकर सम्मानित किया.

वही भाजपा प्रत्याशी धर्मपत्नी को भगवा अंग वस्त्र व तलवार भेट कर सम्मानित किए. विधायक राज सिन्हा ने लाठी खेल में भी हाथ आजमाया. विधायक व भाजपा प्रत्याशी धर्मपत्नी ने राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए रामनवमी की बधाई दी. जय श्रीराम का जयकारा लगाए. राम भक्तों ने भी जय श्री राम के जयकारे लगाए. 

वही अखाड़ा समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान हनुमान आदि का प्रतिरूप कलाकारो के माध्यम से श्रद्धालुओं में भक्ति का भाव भरा रहा है.  वही विधायक व भाजपा प्रत्याशी धर्मपत्नी ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण यह संभव हो पाया है. पूरा देश राममय हो चुका है. वही आयोजनकर्ता ने कहा कि 1950 से हरि मंदिर समिति अखाड़ा का आयोजन परम्परापरिक तरीके से करती आ रही है.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़िए-  Voting Days Bihar 2024: इसे छुट्टी मत समझ लेना, यह वोट देने के लिए आपको मौका दिया गया है

 

Trending news