Gandhi Maidan Ravan Dahan 2024: पटना गांधी मैदान में जलेगा 80 फीट का रावण, कितने बजे होगा रावण दहन का कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2468950

Gandhi Maidan Ravan Dahan 2024: पटना गांधी मैदान में जलेगा 80 फीट का रावण, कितने बजे होगा रावण दहन का कार्यक्रम

Gandhi Maidan Ravan Dahan 2024: पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पटना में इस बार 80 फीट का रावण जलाया जाएगा.

पटना रावण दहन

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर तैयारी अब लगभग पूरी हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन के कार्यक्रम को खास बनाने की सारी व्यवस्था कर ली गई है. इस बार गांधी मैदान में रावण का 80 फीट पुतला, 75 फीट मेघनाथ और कुंभकरण के 70 फीट के पुतले का दहन किया जाएगा. वहीं रावण दहन देखने के लिए गांधी मैदान पहुंचने वालों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. आम जनता को गांधी मैदान में गेट नं. 4,5,6,7,8,10 एवं 12 से प्रवेश होगा. वहीं कार्यक्रम के बाद लोगों के निकास के समय सभी गेट खुला रहेगा. ऐसे में लोग सुविधानुसार किसी भी गेट से निकल सकते हैं.

वहीं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों की सहायता हेतु यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति के अलावा पुलिस अधीक्षक, यातायात पर्याप्त संख्या में हैण्ड-हेल्ड माइक के साथ एनसीसी कैडेट को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग, पंडाल एवं मंच ठोस रहना चाहिए. इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे गांधी मैदान में एवं आस-पास हाई क्वालिटी के 128 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. ये फिक्स्ड बुलेट एवं पीटीजेड कैमरा हैं. त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांधी मैदान में अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा. इससे सम्पूर्ण भीड़ की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Delhi-Patna Vande Bharat Special Train: दीपावली-छठ के लिए कर लें आज ही टिकट बुक, इस ट्रेन खाली हैं 750 से ज्यादा सीट

आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए. साथ ही सभी बिंदुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही अपने स्थान से प्रस्थान करेंगे. बता दें कि गांधी मैदान में शाम 5 बजे से रावण दहन का कार्यक्रम शुरू होगा.

इनपुट- सनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news