'मत भूलिए कि बिहार में किसकी सरकार है....' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे को लेकर भाजपा-तेजप्रताप आमने-सामने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1679094

'मत भूलिए कि बिहार में किसकी सरकार है....' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे को लेकर भाजपा-तेजप्रताप आमने-सामने

Dhirendra Krishna Shastri Patna Visit: तेजप्रताप यादव ने कहा, जो भी सेना तैयार करनी है कर लो. हमलोगों की भी सेना तैयार है. वे शायद भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है. 

तेजप्रताप यादव, वन और पर्यावरण मंत्री

Dhirendra Krishna Shastri Patna Visit: पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार की नीतीश कुमार की सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री का पद संभाल रहे तेजप्रताप यादव को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना दौरा अखड़ रहा है. पहले तेजप्रताप यादव ने धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री का एयरपोर्ट पर ही घेराव करने की चेतावनी दी, जिस पर भाजपा और सवर्ण सेना धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आ गए. अब तेजप्रताप यादव ने भाजपा और सवर्ण सेना को चेतावनी दे डाली है. तेजप्रताप यादव ने कहा, वह हमारी ताकत भी देख लेंगे. सवर्ण सेना को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा, जो भी सेना तैयार करनी है कर लो. हमलोगों की भी सेना तैयार है. वे शायद भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है. 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन और उस पर हो रही राजनीति पर भाजपा की ओर से कहा गया था कि वे पटना नहीं आएंगे तो क्या मक्का मदीना जाएंगे. सवर्ण सेना भी तेजप्रताप यादव के विरोध में उतर आई. सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा बोले, राजद वाले ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. हम बाबा बागेश्वर धाम का विरोध करने वालों का पुरजोर विरोध करेंगे. 

इस पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने पलटवार करते हुए कहा, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई. तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि मत भूलिए कि बिहार में किसकी सरकार है. इसी बहाने तेजप्रताप यादव का डीएसएस भी 6 साल बाद एक्टीवेट हो गया है. 

उधर, राजद कोटे से नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर ने कहा, अगर बागेश्वर धाम के बाबा बिहार में कोई गंदा काम करने आए तो बिहार इसकी इजाजत नहीं देगा. ऐसा करने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. चंद्रशेखर ने गिरिराज सिंह की ओर से बिहार सरकार को चुनौती दिए जाने वाले बयान पर कहा, वे क्या कहते हैं, इससे कोई लेना देना नहीं है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी को जेल भेजा गया था, उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री को भी जेल भेज दिया जाएगा.

Trending news