बालूमाथ में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1635707

बालूमाथ में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

विपिन साव 27 वर्ष पिता नरेश साव ग्राम सेन्हा झाबर ग्राम से कार से सवार होकर अपने घर सेन्हा लोहरदगा जा रहा था. इसी बीच बनियो ग्राम के समीप असंतुलित होकर तीखी मोड में असंतुलित होकर पेड़ में जा टकराया.

बालूमाथ में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

पटना : बिहार में सड़क नियमों को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो जा रही है. बालूमाथ में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना हुई. एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ तीन लोग गंभीर रूप से घायल है.

बता दें कि विपिन साव 27 वर्ष पिता नरेश साव ग्राम सेन्हा झाबर ग्राम से कार से सवार होकर अपने घर सेन्हा लोहरदगा जा रहा था. इसी बीच बनियो ग्राम के समीप असंतुलित होकर तीखी मोड में असंतुलित होकर पेड़ में जा टकराया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बालूमाथ पुलिस के सहयोग से विपिन साव को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर सुरेश राम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं दूसरी घटना गणेशपुर ग्राम के पास घटी जहां बुटन साव ग्राम चमातु एवं अजय साहू 28 वर्ष ग्राम आरा एक मोटरसाइकिल में सवार होकर गणेशपुर से अपने घर जा रहा था इसी भी एक गणेशपुर ग्राम के समीप तीखे मोड में असंतुलित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से बालूमाथ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया. 

वहीं तीसरी घटना बालूमाथ रांची एन एच 22 मकेया ताड ग्राम के पास घाटी जहां मोटरसाइकिल में सवार कुलदीप गंझू 25 वर्ष पिता जगेश्वर गंझू ग्राम बालू चंदवा से अपने घर बालू जाने के क्रम में असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से कुलदीप गंझु को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया.

इनपुट- संजीव कुमार

ये भी पढ़िए-  सासाराम में स्थिति बिगड़ी तो अमित शाह का दौरा हुआ कैंसिल, 2 अप्रैल को अब केवल नवादा में होगी जनसभा

 

Trending news