Bihar Politics: पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी ने इस मामले में चिराग के खिलाफ बगावत करने वाले पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Patna: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. चिराग पासवान अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ गए हैं. पांच सांसदों ने मिलकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. प्रदेश के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी ने इस मामले में चिराग के खिलाफ बगावत करने वाले पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लोजपा पांचों सांसद के बारे में कहा, ‘जमीर बेचकर पलटू के गोद मे जा बैठा. स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के आदर्शों को जिसने नीलाम कर दिया.’ रोहिणी ने चिराग के चचेरे भाई व सांसद प्रिंस राज पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बड़े भाई ने उसे राजनीति मुकाम दिया.. उस भाई के पार्टी को सता लोभ में तोड़ने का कुचक्र रचा.’
ये भी पढ़ें- बिहार: LJP में मचे सियासी घमासान पर नीरज कुमार बोले-अपनी करनी के कारण चिराग की हुई ये हालात
रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में लोजपा के सांसदों पर व्यंग करते हुए कहा कि सत्ता सुख की तैयारी में जी-जान से जुटे रहते हो. महामारी की विपदा में महलों में ही सोए रहते हो.
साथ ही रोहिणी ने लोजपा में हो रहे सियासी गहमागहमी के लिए नीतीश कुमार व उनकी पार्टी पर भी निशाना साधा है. रोहिणी ने कहा कि दवा और इलाज के अभाव में जनता तड़प-तड़प कर मर रही थी. कुशासन बाबू महलों में विरोधी पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे थे.