JOB 2022: बिहार सरकार में अफसर बनने के लिए सिर्फ 150 रूपए में करें आवेदन, 20 दिसंबर है लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1491434

JOB 2022: बिहार सरकार में अफसर बनने के लिए सिर्फ 150 रूपए में करें आवेदन, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

PSC 68th Prelims Exam Registration: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए बड़ी खबर है. बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

 (फाइल फोटो)

Patna: PSC 68th Prelims Exam Registration: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए बड़ी खबर है. बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

ऐसे में  आवेदन करने के इच्छुक और अभ्यर्थी 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की फीस मात्र 150 रूपए हैं. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. 

जानें कब होंगे एग्जाम 

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को होगा. इसका रिजल्ट 7 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा. इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. ये एग्जाम 12 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा. इसका परिणाम 26 जुलाई 2023 को आएगा. इसके बा इंटरव्यू की प्रक्रिया 11 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. बीपीएससी 68वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थी अगले साल के अंत तक जॉइनिंग कर पाएंगे. 

पदों का विवरण

जनरल कैटेगिरी – 129
ओबीसी – 39
ईओबीसी – 38
ओबीसी फीमेल – 5
ईडब्लूएस – 25
एससी – 39
एसटी – 04

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए.
इसके बाद BPSC 68th Prelims Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन डिटेल दर्ज कर इसे सबमिट करें.
फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें.
अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें.

Trending news