Sawan Month Vrat And Tyohar: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन, इस माह के व्रत और त्योहार की List
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1255110

Sawan Month Vrat And Tyohar: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन, इस माह के व्रत और त्योहार की List

Sawan Month Vrat And Tyohar: इसके साथ ही इस महीने में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का भी त्योहार है. वहीं, सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज इसी माह में है. इसके अलावा सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियां के लिए काफी खास माना जाता हैं.

Sawan Month Vrat And Tyohar: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन, इस माह के व्रत और त्योहार की List

पटनाः Sawan Month Vrat And Tyohar: गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई को मनाया जा रहा है. इसके साथ ही आषाढ़ माह की समाप्ति हो जाएगी. अगले दिन यानी 14 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है. सावन महीना महादेव का महीना है. ये ऐसा समय होता है जब भगवान विष्णु विश्राम करने चले जाते हैं और सृष्टि का संचालन महादेव शिव करते हैं. पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. सावन महीना 12 अगस्त तक चलेगा. सावन माह के शुरू होते ही हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार की शुरुआत हो जाती है. इसी महीने में कांवड़ यात्रा, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे खास पर्व भी आने वाले हैं. इन सभी की तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. 

इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेगा
इसके साथ ही इस महीने में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का भी त्योहार है. वहीं, सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज इसी माह में है. इसके अलावा सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियां के लिए काफी खास माना जाता हैं. इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. साथ ही सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. ऐसे में देखा जाए तो इस माह में कई धार्मिक पर्व मनाए जाते हैं.

सावन माह व्रत और त्योहार 
14 जुलाई, गुरुवार, कांवड़ यात्रा
15 जुलाई, शुक्रवार, जया पार्वती व्रत जागरण
16 जुलाई, शनिवार, जय पार्वती व्रत समाप्त, कारक संक्रांति, संकष्टी चतुर्थी

20 जुलाई, बुधवार बुध अष्टमी व्रत, कालाष्टमी
24 जुलाई, रविवार वैष्णव कामिका एकादशी, कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत
25 जुलाई, सोमवार प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत

26 जुलाई, मंगलवार मासिक शिवरात्रि
28 जुलाई, गुरुवार अमावस्या, हरियाली अमावस्या
31 जुलाई, रविवार, हरियाली तीज

01अगस्त, सोमवार, चतुर्थी व्रत, सोमवार व्रत
02 अगस्त, मंगलवार, नाग पंचमी
03 अगस्त, बुधवार, षष्ठी

05 अगस्त, शुक्रवार, दुर्गा अष्टमी व्रत
08 अगस्त, सोमवार, श्रवण पुत्रदा एकादशी
09 अगस्त, मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत

11 अगस्त, गुरुवार, पूर्णिमा व्रत, श्री सत्यनारायण पूजा, रक्षा बंधन, श्री सत्यनारायण व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार, नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा, वरलक्ष्मी व्रत

यह भी पढ़े- Guru Purnima Muhurat: गुरु पूर्णिमा आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और राजयोग

Trending news