Shivling Shivratri Puja: शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा का सबसे उत्तम दिन है. अगर आप साल भर भी शिव पूजा या सोमवार का व्रत नहीं रख पाते हैं तो शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा करने से आपको उन सभी व्रतों का तत्काल फल मिल जाता है. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग अभिषेक का बहुत महत्व है.
Trending Photos
पटनाः Shivling Shivratri Puja: शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा का सबसे उत्तम दिन है. अगर आप साल भर भी शिव पूजा या सोमवार का व्रत नहीं रख पाते हैं तो शिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा करने से आपको उन सभी व्रतों का तत्काल फल मिल जाता है. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग अभिषेक का बहुत महत्व है. भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी कष्ट हरते हैं. जानिए शिवलिंग पर किस द्रव्य का अभिषेक करने से क्या मिलता है.
शारीरिक दुर्बलता को दूर करने के लिए
शिवलिंग पर जब भी अभिषेक करें तो शृंगी से करें. यह सनातन धर्म में सबसे प्रभावशाली पूजा मानी जाती है जिसका फल तत्काल प्राप्त होता है.इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्टों का अंत करते हैं और सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं. अगर आप मधुमेह की समस्या से पीड़ित हैं तो शिवलिंग पर शहद अर्पित करें. इससे आप शुगर से मुक्त होंगे, साथ ही टीबी की बीमारी से भी राहत मिलेगी. शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है.
आरोग्य युक्त जीवन के लिए
शिवरात्रि के दिन पानी में काला तिल डालकर स्नान करें. फिर शिवलिंग की सफेद चंदन, सफेद फूल, पंचामृत, चावल, सुपारी, बेलपत्र आदि से पूजा करें. यह आपको सर्वबाधा से मुक्ति दिलवाता है. तीर्थ के जल से अभिषेक करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है. इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है. पुत्र प्राप्ति के लिए दुग्ध से और यदि संतान उत्पन्न होकर मृत पैदा हो तो गोदुग्ध से रुद्राभिषेक करें. रुद्राभिषेक से योग्य तथा विद्वान संतान की प्राप्ति होती है.
संतान की प्राप्ति के लिए
संतान की प्राप्ति के लिए सावन में दूध में चंदन मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. यदि स्वयं की प्रगति चाहते हैं तो शिवलिंग के आगे बैठकर ऊं नम: शिवाय का जप करें. दुग्ध अभिषेक शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से साधक को दीर्घायु प्राप्त होती है. पंचामृत अभिषेक : दूध, दही, मिश्री, घी तथा शहद के मिश्रण से तैयार पंचामृत भगवान से शिव का अभिषेक करने से धन, सम्पदा की प्राप्ति होती है. घी अभिषेक से संपत्ति और दही के अभिषेक से शत्रु नाश होता है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 15 february 2023: आज इन तीन राशियों के भाग्य में होगी वृद्धि, चमकेगी किस्मत, जानें अपना राशिफल