Trending Photos
Patna: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार और झारखंड में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सिडबी ने पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित कर दिया है. इस बात की जानकारी सिडबी के एक अधिकारी ने दी है.
सिडबी ने जारी की जानकारी
इसको लेकर सिडबी के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑफिस के शुरू होने के बाद अब बिहार और झारखंड में पहले से मौजूद तीनों कार्यालय इसके अंतर्गत ही काम करेंगे. अभी तक बिहार में पटना और झारखंड में रांची और जमशेदपुर में कार्यालय खुले हुए थे. अधिकारी ने आगे जानकरी देते हुए बताया कि अनुभा प्रसाद को सिडबी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने सोमवार को ही अपना कार्यभार संभाल लिया है.
जानें क्या है सिडबी का लक्ष्य
इस कार्यालय के लक्ष्य को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य बिहार और झारखंड के लघु उद्यमियों को वित्तीय समर्थन देकर विकास में मदद करना है. गौरतलब है कि सिडबी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमों को वित्तीय मदद प्रदान करता है.
क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत पर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, "किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का उद्देश्य उद्यमियों को समर्थन देना और उन्हें वित्त मुहैया कराना होता है. हमें हर बार इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बिहार के कितने लोगों को लाभ होता है. इससे जमीनी स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को मदद मिलेगी.