Stone Attack on Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर फेंके गए पत्थर, भोजपुर में अचानक हुआ हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1550622

Stone Attack on Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर फेंके गए पत्थर, भोजपुर में अचानक हुआ हमला

Upendra Kushwaha: सोमवार शाम को उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई. सामने आया है कि कि यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है. 

Stone Attack on Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर फेंके गए पत्थर, भोजपुर में अचानक हुआ हमला

पटनाः Upendra Kushwaha:बिहार में जदयू में लगातार चल रही खींचतान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. यहां जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिल पर पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है. भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हो गया है. यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है. उपेंद्र कुशवाहा जब नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे थे तभी उनके काफिले पर पत्थर चलाए गए. खुद उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नयका टोला के पास उनके काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके. जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ दिया. 

कुशवाहा ने ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई. सामने आया है कि कि यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हुई है. उपेंद्र कुशवाहा जब नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे थे तभी उनके काफिले पर पत्थर चलाए गए. उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार की शाम खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने अपनी बात कहते हुए सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को टैग भी किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- "अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले."

बिहार में सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. कुशवाहा के जदयू छोड़कर जाने की अटकलें लग रही हैं.

Trending news