Strong Password Tips: अगर आप भी रखते ऐसे पासवर्ड तो आज ही बदलें, कभी भी हो सकता है हैक!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1379621

Strong Password Tips: अगर आप भी रखते ऐसे पासवर्ड तो आज ही बदलें, कभी भी हो सकता है हैक!

Strong Password Tips: आम तौर पर जब हम कोई पासवर्ड बनाते हैं तो ऐसा पासवर्ड चुनते हैं जो हमें आसानी से याद रहे, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम आसान पासवर्ड बनाने के चक्कर में हम इतना कमजोर पासवर्ड बना लेते हैं जो आसानी से हैक कर लिए जाते हैं.

Strong Password Tips: अगर आप भी रखते ऐसे पासवर्ड तो आज ही बदलें, कभी भी हो सकता है हैक!

पटना: Strong Passwords Tips: आम तौर पर जब हम कोई पासवर्ड बनाते हैं तो ऐसा पासवर्ड चुनते हैं जो हमें आसानी से याद रहे, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम आसान पासवर्ड बनाने के चक्कर में हम इतना कमजोर पासवर्ड बना लेते हैं जो आसानी से हैक कर लिए जाते हैं. इस तरह के पासवर्ड हमारे लिए कभी कभी परेशानी का कारण बन सकते हैं. याद रखने में आसान पासवर्ड को हैकर्स कुछ ही सेकंड में क्रैक कर सकते हैं. 

ये चौकाने वाले आंकड़ें एक रिसर्च में सामने आएं हैं.  कमजोर पासवर्ड बनाने के कारण लाखों इंटरनेट यूजर्स के ऑनलाइन खाते का हैक होने का खतरा बढ़ गया है. इनमें से कुछ पासवर्ड तो इतने कमजोर होते हैं जोकि एक सेकेंड में ही हैक किए जा सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपना पासवर्ड '123456, '111111' और यहां तक ​​कि 'password' जैसे शब्दों का भी उपयोग कर रहे हैं, जिनके हैक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. अगर आप भी इनमें से किसी कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उसे तुरंत अभी बदल देना चाहिए. आइए एक नजर डालते हैं सबसे कमजोर पासवर्ड सूची पर.

सबसे कमजोर पासवर्ड सूची (List Of Weak Passwords) 

-123456
-123456789
-12345
- Qwerty
-password
-12345678
-111111
-123123
-1234567890
-1234567

पासवर्ड को मजबूत और यूनिक कैसे बनाएं (How To Make Strong Passwords)

मजबूत और जटिल पासवर्ड बनाने के लिए कम से कम 12 कैरेक्टर होने चाहिए
लंबे पासवर्ड को पता लगाने में ज्यादा समय लगता है, हैकर्स को इससे रोका जा सकता है
पासवर्ड का अपर और लोअरकेस लैटर, नंबर्स और सिम्बल्स में होना चाहिए
आपके पास सभी अलग-अलग खातों के लिए अलग पासवर्ड होना चाहिए
हैकर्स से बचने के लिए समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलते रहें

Trending news