पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने पूछा 2 सवाल क्या होने चाहिए? जवाब हैरान कर देगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1749394

पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने पूछा 2 सवाल क्या होने चाहिए? जवाब हैरान कर देगा

पीएम नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और पत्रकारों के सवाल का जवाब देंगे.

(फाइल फोटो)

Congress Tweet on PM Modi press conference: पीएम नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और पत्रकारों के सवाल का जवाब देंगे. आपको बता दें कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के मुद्दे को उठाती रही है. कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि पीएम मीडिया के सवालों से घबराते हैं ऐसे में वह पीएम बनने के बाद से एक भी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए और मीडिया के सीधे सवालों का सामना नहीं किया.

वहीं अब पीएम मोदी मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका में शामिल होने वाले हैं तो ऐसे में कांग्रेस ने इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कांग्रेस का यह ट्वीट उनके ऊपर ही भारी पड़ गया. बता दें कि कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 9 साल में पहली बार...PM मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देंगे. सवालों से डरे हुए PM मोदी ने सिर्फ 2 सवाल पूछने की इजाजत दी है. ये 2 सवाल क्या होने चाहिए... आप बताएं.

कांग्रेस सीधे तौर पर जनता से सवाल कर रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से कौन से दो सवाल करने चाहिए. इसके बाद कांग्रेस के ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कांग्रेस का यह ट्वीट उनपर ही उल्टा पड़ गया. क्योंकि ट्वीट पर आ रही प्रतिक्रिया इसी की ओर इशारा कर रही है.

ऐसे में कांग्रेस के इस पोस्ट पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया देख आप हैरान रह जाएंगे. कांग्रेस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि बताओ इन चमचो को हमसे ज्यादा खबर रहती है, ये लोग दीवाने हमसे भी ज्यादा है मोदी जी के , और अंधभक्त हमे कहते हैं.....पल पल की खबर रखते है ऑल चमचाई. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि उधर "व्हाइट" हाउस में मोदी जी सम्मान पा रहे हैं और इधर उनके विरोधियों के दिल जल जल कर "ब्लैक' हो गए हैं.

बता दें कि एक यूजर ने कांग्रेस के ट्वीट पर लिखा कि मेरे दो सवाल: 1) कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में आपका ज्यादा योगदान है या राहुल जी का? 2) क्या अब राहुल गांधी ने बेवकूफी करना छोड़ दिया है? वहीं इसका जवाब देते हुए दूसरे ने लिखा मोदी जी का जवाब : 1) कांग्रेस मुक्त भारत बनाने मैं राहुल जी कार्य सराहनीय था..इसीको टीम वर्क बोलते है 2) पहले सिर्फ डोमेस्टिक लेवल पर बेवकूफी करते थे आज कल तो इंटरनेशनल लेवल पे चले गए है.

वहीं एक यूजर ने सवाल लिखा कि प्रश्न होने चाहिए ,1-देश की सबसे पुरानी पार्टी , जिसकी जड़े देश के हर कोने में थी ,उसका सत्यानाश करने की आपकी क्या रणनीति रही , किस प्रकार आपने कांग्रेस को उसके कुकर्मो की सज़ा दी....!! 2-देश के पहले प्रधानमंत्री के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस कमेटियों ने पटेल जी को चुना था , पर प्रधानमंत्री बने नेहरू जी , पटेल जी की विशालकाय प्रतिमा बनाने के पीछे का क्या कारण था , क्यों उनके लिए पूरे देश से लोहा इकट्ठा कर जन जन को उनसे जोड़ने की एक्सरसाइज की , क्या इतिहास में जो अन्याय हुआ जो पाप हुआ उसका यह प्रायश्चित था....?? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 1=राहुल को सद्द बुद्धि कब आयेगी 2= देश कब तक नंबर वन पर पहुंच जाएगा. बता दें कि कांग्रेस के इस ट्वीट पर ऐसे ही मजेदार सवालों की झड़ी लग गई है.

Trending news