Trending Photos
पटना: Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की. तेजस्वी यादव से ये पूछताछ 9 घंटे तक चली. शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई ये पूछताछ रात 8 बजे तक चली. इस दौरान तेजस्वी को दोपहर में सिर्फ एक घंटे की लंच करने के लिए मोहलत दी गई. इसके बाद उनसे से फिर दूसरे राउंड की पूछताछ हुई. सीबीआई के अधिकारियों की टीम ने बंद कमरे में उनसे लगातार कई सवाल. पूछे गए सभी सवालों का तेजस्वी द्वारा दिए गए जवाब को बकायदा रिकॉर्ड किया गया, जो इस केस में दस्तावेजी सबूत के तौर पर पेश किए जाएंगे.
तेजस्वी से 9 घंटे तक पूछताछ
इस पूछताछ में सीबीआई के सिर्फ उन्ही अफसरों को शामिल किया गया था जो इस केस से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे. फिलहाल इस पूछताछ से संबंधित कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई से इस घोटाले से संबंधित सभी बातें तेजस्वी यादव से जानने की कोशिश की है. तेजस्वी से मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों में उनके मालिकाना हक के बारे में भी सवाल जवाब किए गए. उनके बालिग होने के बाद इन कंपनियों में करोड़ों के लेनदेन किए गए है.
4 लाख की कंपनी का दफ्तर 150 करोड़ के बंगले में
कागजों पर एबी एक्सपोर्ट कंपनी की हैसियत मात्र 4 लाख रुपये की है, लेकिन नई दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड कॉलोनी में 150 करोड़ रुपये के बंगला में कंपनी का कार्यालय है. यह कैसे संभव हुआ. उनके नाम पर इस घोटाले के पैसे ट्रांसफर हुए, क्या उन्हें इसके बारे में जानकारी थी. कई संपत्तियों की रजिस्ट्री तेजस्वी के नाम पर है, उन्हें इन सबके बारे में क्या सूचना है. उनके बालिग होने के बाद उनके नाम पर जितनी संपत्ति की गई और बड़ी संख्या में इन कंपनियों में लेनदेन हुए है, इसके बारे में उनका क्या कहना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: पटना सहित इन जिलों में आज होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट