तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा-विधायकों का पैसा लेकर CM पलथी मारकर बैठ गए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar902321

तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा-विधायकों का पैसा लेकर CM पलथी मारकर बैठ गए

Bihar News: तेजस्वी यादव ने सोमवार को फेसबुक लाइव कर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये.

 

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला (फाइल फोटो)

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी आक्रामक हो गए हैं. सोमवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को यहां तक कह दिया कि अगर आपसे सत्ता नहीं संभलता है तो इस्तीफा दे दीजिए, हम बताएंगे कैसे चलता है शासन. तेजस्वी ने ये बात अपने फेसबुक लाइव के दौरान कही है.

दरअसल, रविवार को विपक्षी दलों के साथ हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सोमवार को फेसबुक लाइव किया. तेजस्वी यादव ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. इस दौरान उन्होंने पिछले साल कोरोना काल में सभी विधायक और एमएलसी के फंड से पैसे लिए जाने और खर्च नहीं किये जाने का सरकार पर आरोप लगाया.

विधायकों के पैसे कहां खर्च हुए?
तेजस्वी ने कहा कि इस साल भी राज्य सरकार द्वारा सभी विधायक और एमएलसी के फंड से दो करोड़ रुपए लिए गए हैं, जो तकरीबन 624 करोड़ होते हैं. सरकार बताए कि इन पैसों को कहां खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जब बिहार के मुख्यमंत्री को एक अधिकारी ने कहा- मैं CM बन सकता हूं पर आप IAS नहीं, बाद में बने भारत के विदेश मंत्री

विधायक फंड लेकर सरकार ने काट दिए हाथ-पैर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोग हमसे सवाल पूछते है कि विधायक क्या कर रहे हैं. मैं पूछता हूं कि हमारे विधायकों के पास पैसे ही नहीं है तो वह किस प्रकार सहायता करेंगे. उनके हाथ पैर काट दिए गए हैं. सारे पैसे पर सीएम साहब पलथी मारकर बैठ गए हैं. जो थोड़ी बहुत मदद मिल रही है वह संपन्न विधायक अपने पास से कर रहे हैं. हमारे विधायक बेड दे रहे हैं ऑक्सीजन मंगा रहे हैं.

'नेता प्रतिपक्ष के पद का बिहार सरकार में महत्व नहीं' 
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि जरुरत पड़े तो राज्य सरकार हमारे सरकारी बंगले, ऑफिस को भी जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए ले सकती है. फेसबुक लाइव के दौरान राजद नेता ने कहा कि मेरा पद एक संवैधानिक पद है लेकिन इस पद का भी बिहार सरकार में कोई महत्व नहीं है. 

सरकार करा देती है मुकदम
उन्होंने बताया कि चार साल में नीतीश कुमार ने उनके किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया. सड़कों और अस्पतालों में जाने की हमें अनुमति नहीं दी जा रही है. यदि हम अस्पतालों में जाएंगे तब हम पर केस करा दिया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो हालात है उसमें मैं नीतीश जी से इतनी ही कहना चाहूंगा कि अगर उनसे बिहार नहीं संभल रहा है तो वह अपनी अंतरात्मा की सुनें और इस्तीफा दें. हम बताएंगे कि बिहार में किस प्रकार से सरकार चलाई जाती है. 

विपक्ष सहयोग के लिए तैयार
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हम एक बार फिर से कहते हैं कि सरकार को विपक्ष से जिस किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी विपक्ष करने के लिए तैयार है

Trending news