Bihar Politics: जेडीयू और बीजेपी की सरकार को यह बताना है कि यह BPSC के पेपर लीक कैसे हुआ क्या कारण है कि बीजेपी के आते ही पेपर लीक शुरू हो जाता है. इसका दोषी कौन है जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
Trending Photos
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंबई से आने के बाद बोले की दो-तीन दिनों में सारी चीज फाइनल हो जायेगा. ज्यादा समय नहीं लगेगा दो-तीन दिनों में सारी चीज तय हो जाएगी. अंतिम चरण में है एक दो सीट को लेकर भी पेंच फंसा है दो-चार दिनों में सब क्लियर हो जाएगा. साथ ही कहा कि फिरका परस्त और मौकापरस्त ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई है
JDU में 10 करोड़ मिलने पर दिए गए हलफनामा में को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है. जेडीयू और बीजेपी की सरकार को यह बताना है कि यह BPSC के पेपर लीक कैसे हुआ क्या कारण है कि बीजेपी के आते ही पेपर लीक शुरू हो जाता है. इसका दोषी कौन है जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आखिर वह कौन लोग हैं इन पर कार्रवाई होगी कि नहीं होगी इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत से हम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में पद का सृजन किया. यह भी सुनने आया के स्वास्थ्य विभाग के जो भर्ती थी. उसे रद्द किया जा रहा है सारा काम हो रहा था देश में इतिहास रचा जा रहा था. साथ ही कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है. नालंदा में पत्रकार पर गोली चल जाती है लगातार अपराध की घटनाएं जो बढ़ रही हैं. बीजेपी विधि व्यवस्था पर लोग सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं. अगर मेरे शासनकाल में होता तो क्या हो जाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते जंगल राज है तो अब किसका राज है. फिरका परस्त और मौका परस्त ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़िए- Holi 2024: बिहार का होली मसाला, क्या है बिहार में मनाई जाने वाली ये परंपरा?