Bihar News: बिहार से दिल्ली के टिकटों के लिए अब नहीं होगी मारामारी, इन शहरों से चलने वाली लग्जरी बसें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2508726

Bihar News: बिहार से दिल्ली के टिकटों के लिए अब नहीं होगी मारामारी, इन शहरों से चलने वाली लग्जरी बसें

Bihar News:  बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के चार शहरों से लग्चरी बसें शुरू होने वाली है.

बिहार से दिल्ली के टिकटों के लिए अब नहीं होगी मारामारी

पटना: त्यौहारों के समय अगर आपको बिहार जाने के लिए ट्रेन की टिकट नहीं मिलती है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. दरअसल बिहार सरकार बिहार से दिल्ली जाने के लिए जल्द ही लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध करने वाली है. बिहार-यूपी के बीच चलाई जाने वाली ये बसें दिल्ली की सीमा गाजियाबाद (एनसीआर) तक चलने वाली है. बिहार की राजधानी पटना सहित बक्सर, किशनगंज और नालंदा से जल्द ही गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू होगा. बिहार पथ परिवहन निगम ने इसके लिए योग्य एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है. परिवहन विभाग के अनुसार हर दिन इन चारों शहरों से गाजियाबाद के लिए 4-4 बसों का परिचालन होगा.

इस योजना के तहत संबंधित शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से किया जाएगा. इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध का क्षेत्र का इलाका भी शामिल है. वहीं इस योजना के लिए राजधानी पटना को पटना सेंटर प्वाइंट बनाया गया है. इस योजना का उद्देश्य बिहार के हर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक बेहतर विकल्प देना रहेगा.

सरकार गाजियाबाद तक के लिए इन बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी योजना (पीपीपी) के तहत करने वाली है. जबकि, बिहार पथ परिवहन निगम इसके परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने वाला है. इन बसों का परिचालन पांच साल का एकरारनामा के तहत किया जाएगा. परिवहन विभाग के अनुसार इन चारों शहरों से गाजियाबाद तक के परिचालित के लिए बसों में बिहार का निबंधन अनिवार्य होगा. इस अलावा सभ बसें लेटेस्ट मॉडल की होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar International Cricket Stadium: 2025 से बिहार में भी होगा IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच, इस दिन बनकर तैयार हो जाएगा पहला इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम

गाजियाबाद तक चलने वाली ये बसें 43 पुशबैक या उससे अधिक सीटों की हो सकती हैं. इसी तरह स्लीपर बसें 30 या उससे अधिक सीटों की हो सकती है. इसके अलावा इन लग्जरी बसों में मोबाइल चार्जर प्वाइंट की भी सुविधा होगी. साथ ही इन में आपातकालिन स्थिति के अग्निशमन यंत्र भी लगे होंगे. इसके अलावा जीपीएस और आपातकालीन द्वार की सुविधा होगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news