Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर महिलाएं इस रंग के वस्त्र पहनकर करें पूजा, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1973398

Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर महिलाएं इस रंग के वस्त्र पहनकर करें पूजा, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन तुलसी माता निर्जला व्रत रखती हैं. पूजा के समय अक्षत लेकर दक्षिण की ओर खड़े होकर उन्हें भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए.

Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर महिलाएं इस रंग के वस्त्र पहनकर करें पूजा, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Tulsi Vivah 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है और इस बार यह 24 नवंबर को होगा. आचार्य मदन मोहन के अनुसार बता दें कि इस महत्वपूर्ण दिन महिलाएं लाल और पीला रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी विवाह की पूजा करती हैं, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे.

आचार्य मदन मोहन बता दें कि तुलसी विवाह में महिलाएं गठबंधन के लिए लाल चुनरी और पीले कपड़े पहनें और भगवान विष्णु की छवि के चारों ओर पीले भाग और तुलसी के पौधे पर लाल पक्ष रखें. यह समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. तुलसी विवाह के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन तुलसी माता निर्जला व्रत रखती हैं. पूजा के समय अक्षत लेकर दक्षिण की ओर खड़े होकर उन्हें भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए.

तुलसी जी के विवाह में तिल का उपयोग करना चाहिए. माता तुलसी के पौधे में शालिग्राम भगवान को रखकर तिल चढ़ाना चाहिए. तुलसी विवाह के दौरान तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए, जो वैवाहिक जीवन में खुशियों की ओर बढ़ावा कर सकती है. इस महत्वपूर्ण धार्मिक दिन पर हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि अपनी पूजा में समर्थन और भक्ति से इस महत्वपूर्ण घड़ी को मनाना चाहिए, ताकि हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे.

ये भी पढ़िए-  IND vs AUS Final: 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की टीम की तरह क्या करिश्मा कर पाएगी रोहित की टीम!

Trending news