Patna Metro Accident: पटना मेट्रो के निर्माण स्थल पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने 29 अक्टूबर, 20224 दिन मंगलवार को बताया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात पटना विश्वविद्यालय परिसर के पास खोदी गई सुरंग के अंदर हुई. उन्होंने बताया कि सुरंग से एक क्रेन गुजर रही थी, जहां उसका ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों से जा टकराई और हादसा हो गया. चलिए इस ऑर्टिकल में 5 प्वॉइंट में पूरा मामला जानते हैं.
- बिहार की राजाधनी पटना शहर के पीरबहोर थानांतर्गत मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार-मंगलवार की मध्य रात एक क्रेन का ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ.
- इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबिक, 6 लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. तब वहां मजदूर काम कर रहे थे.
- अशोक राजपथ में एनआईटी (NIT) मोड़ के पास बन रह पटना मेट्रो के सुरंग में मजदूर फंस गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब निर्माण काम के दौरान सामान लेने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोको का ब्रेक फेल हो गया.
- पटना मेट्रो के लिए टनल बनाने का काम अशोक राजपथ पर चल रहा है. सुरंग के अंदर से मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर गया. लोको मशीन में किसी प्रकार के गड़बड़ी आ जाने से या फिर ब्रेक फेल हो जाने हादसा हुआ.
- पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच जारी है और हमें इसके बारे में जानकारी मिल रही है.